मंत्री असीम अरुण के निरीक्षण के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल पंचायत भवन में नशे की हालत में प्रधान जी सो रहे थे। मंत्री ने जब उन्हें उठाने का प्रयास किया तो प्रधान ने उनसे ही सवाल कर दिया।
कन्नौज: समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण शुक्रवार को निरीक्षण के दौरान पंचायत भवन पहुंचे। यहां नशे की हालत में ग्राम प्रधान वहां पर सोते हुए पाए गए। मंत्री ने ग्राम प्रधान को जगाकर कुछ पूछना चाहा तो प्रधान जी ने खुद ही मंत्री से सवाल कर दिया कि आप कौन? इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि वायरल हो रहे वीडियो की पुष्टि एशियानेट न्यूज हिंदी के द्वारा नहीं की जाती है।