यूपी के प्रतापगढ़ में युवक के नदी में कूदने के बाद दबंगों ने उस पर पत्थर बरसाए। इस बीच युवक की मौत हो गई। इस मामले में मृतक के परिजनों की नाराजगी सामने आई और उन्होंने सड़क पर जाम लगाया।
प्रतापगढ़ के मानिकपुर में दबंगों के द्वारा युवक की पीट-पीटकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। दबंगों के डर से युवक ने नदी में छलांग लगा दी हालांकि उसके बाद भी उस पर पथराव जारी रखा गया। वहीं इस बीच एक अन्य युवक किसी तरह से जान बचाकर भागने में कामयाब रहा।
यह घटना मानिकपुर थाना इलाके के करेंदी घाट से सामने आई। वहीं इस घटना के बाद स्थानीय लोगों की नाराजगी भी देखने को मिली। लोगों ने शव को रोड पर रखकर जमकर नारेबाजी की और मुकदमा दर्ज करने की भी मांग की। पुलिस ने किसी तरह से लोगों को समझा-बुझाकर जाम को खुलवाया।