
Ayodhya में ध्वजारोहण के बाद Mandir में लगी रामभक्तों की भीड़, PM Modi का कर रहे धन्यवाद
25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयोध्या में राम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण किया...इस एतिहासिक पल का साक्षी बनने के लिए तमाम लोग वहां मौजूद थे...सभी यहां बस जय श्री राम में रमे हुए थे..पीएम मोदी ने जब ध्वाजरोहण किया तो मानो सबकी नजर एक टक बस झंडे को पर ऊपर जाते देखती रही और मन मे राम राम का जाप जारी था...अब 26 नवंबर यानी आज से आम जनता का मंदिर में पहुंचना शुरु हो गया है...लोग पूरे उत्साह के साथ मंदिर में दर्शन कर रहे हैं औऱ पीएम मोदी की तारीफ कर रहे हैं....