
prayagraj news : इंदौर की सोनम रघुवंशी पति राजा हत्याकांड से पूरे देशभर में चर्चा में बनी हुई है। किस तरह पति को बेरहमी से मारकर मौत के घाट उतार दिया। अब प्रयागराज की एक दुल्हन सुर्खियों में है। जिसने अपने हसबैंड यानि दूल्हे राजा को धमकी दी है कि 'अगर सुहागरात पर मुझे टच भी किया, तो तेरे चाकू से 35 टुकड़े कर दूंगी'
नई -नवेली पत्नी का खतरनाक रूप देखकर पति ने हनीमून पर जाने से साफ इंकार दिया। उसने कहा-कहीं उसके साथ हनीमून पर जाता तो शायद जिंदा नहीं बचता। बता दें कि दूल्हे ने यह सारी बात अपनी मां को बताईं। उसने कहा कि पत्नी ने मुझसे साफ कह दिया है कि उसका अफेयर है और एक बॉयफ्रेंड है, उसी के साथ रहना चाहती है, अगर मुझे छूने की कोशिश भी की तो अंजाम बुरा होगा।
बता दें कि शादी के तीन रात तक दुल्हन ने दू्ल्हे को पास नहीं आने की धमकी देती रही। चौथे दिन वो बिना किसी को बताए घर से भाग गई। इसके बाद मामला थाने पहुंचा और पीड़ित पति ने शिकायत दर्ज कराई। इसी दौरान गांव में पंचायत भी हुई। लेकिन कोई परिणाम नहीं निकला...बेचारा पति और उसके परिवार वाले इंसाफ के लिए थाने के चक्कर काट रहे हैं। उनका कहना है कि वह शादी को कैंसिल करा दें और विवाह में जो पैसा खर्च हुआ उसे लौटा दें। साथ ही पत्नी और उसके परिवार पर कानूनी कार्रवाई हो।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रयागराज में नैनी इलाके में रहने वाले राम आसरे निषाद के बेटे कप्तान निषाद की शादी इसी साल 29 अप्रैल को करछना डीहा के रहने वाले लक्ष्मी नारायण निषाद की बेटी सितारा के साथ हुई थी। दुल्हन 30 अप्रैल को विदा होकर ससुराल आई। वहीं 2 मई को धूमधाम से रिसेप्शन हुआ। इसी दौरान दूल्हा-दुल्हन के बीच विवाद होता रहा। दुल्हन ने सुहागरात में भी पति को पास नहीं आने दिया। उसने साफ-साफ कह दिया कि वह अमन से प्यार करती है, उसके साथ ही जिंदगी बिताएगी। वही मेरे साथ सुहागरात मना सकता है, कोई और नहीं। अगर इसके बाद भी जबरदस्ती की तो टुकड़े-टुकड़े कर दूंगी।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।