अशरफ के फरार साले सद्दाम की और बढ़ी मुश्किलें, इनाम की राशि को दोगुना कर एसआईटी टीम ने प्रयागराज में जुटाए कई रिकॉर्ड

यूपी के जिले बरेली जेल में बंद अशरफ का साला सद्दाम पर पुलिस ने 50 हजार से बढ़ाकर एक लाख रुपए इनाम की राशि कर दी है। इसके साथ ही एसआईटी की टीम प्रयागराज में तीनों तक कई तरह के रिकॉर्ड जुटाए हैं। उसके बाद शुक्रवार की टीम वापस बरेली चली गई। 

बरेली: उत्तर प्रदेश के जिले बरेली जेल में बंद उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी अशरफ का साला सद्दाम खुशबू एन्क्लेव में रहकर मदद करता था। इतना ही नहीं प्रयागराज से आने वाले माफिया भी उसी के पास आकर रुकते थे। पुलिस ने इस मामले में बारादरी और बिथरी चैनपुर थाने में मुकदमा दर्ज किए गए थे। जिसमें से लल्ला गद्दी, जेल आरक्षी शिवहरि व मनोज गौड समेत कई लोग गिरफ्तार भी हो चुके हैं। फिलहाल इस मुकदमे का मुख्य आरोपी सद्दाम अभी भी वांछित चल रहा है। इसी कारणवश एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने एक महीने पहले उस पर 25 हजार रुपए इनाम घोषित किया था। फिर उसके बाद आईजी राकेश सिंह ने इनाम राशि को 50 हजार कर दिया था। अब एडीजी पीसी मीना ने सद्दाम पर 50 से एक लाख रुपए कर दिया गया है।

सद्दाम के अन्य भाइयों पर शिकंजा कसने की चल रही तैयारी

Latest Videos

राज्य के बरेली जिले में अशरफ और सद्दाम से जुड़े मुकदमे की विवेचना कर रही एसआईटी तीन दिनों से प्रयागराज में थी। वहां सीओ आशीष प्रताप सिंह के नेतृत्व में प्रयागराज गई एसआईटी की टीम ने अशरफ, असद समेत अन्य शूटरों की मौत का रिकॉर्ड जुटाया है। इसके अलावा पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों व रिपोर्ट लिखने वाले पुलिसकर्मियों के बयान भी दर्ज किए हैं। साथ ही सद्दाम के पूरामुफ्ती स्थिति घर पर जाकर भी एसआईटी टीम ने संपत्ति से संबंधित जानकारी भी जुटाई है। उसके बाद शुक्रवार की शाम टीम प्रयागराज से बरेली लौट आई। दूसरी ओर प्रयागराज पुलिस सद्दाम के दो भाइयों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है।

नहीं मिलने पर कोर्ट से कुर्की की अनुमति लेकर करेगी कार्रवाई

आरोपी सद्दाम के दूसरे राज्यों में छिपे होने की आशंका है। ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि सद्दाम महाराष्ट्र, दिल्ली या हरियाणा में छिपा हो सकता है। फिलहाल वह मोबाइल का इस्तेमाल नहीं कर रहा है लेकिन उसके नजदीकियों के नंबरों को सर्विलांस पर लगाकर उसकी तलाश की जा रही है। पिछले दिनों उसकी लोकेशन कर्नाटक मिली थी क्योंकि नजदीकियों के नंबर पर सर्विलांस पर थे। वहीं एसपी सिटी राहुल भाटी का कहना है कि सद्दाम की तलाश की जा रही है। उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी हो चुका है। उन्होंने आगे बताया कि अगर वह जल्द नहीं मिलता है तो कोर्ट से 82 और फिर कुर्की की अनुमति लेकर पुलिस कार्रवाई करेगी।

भगवा कुर्ता में कार्यालय पहुंचे युवा नेता को कांग्रेसियों ने जमकर पिटाई के साथ फाड़े कपड़े, शिकायत के बाद जिलाध्यक्ष समेत कई लोगों पर दर्ज हुआ केस

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल