
prayagraj Karchana city bus service: प्रयागराज के करछना क्षेत्र में मंगलवार का दिन ऐतिहासिक बन गया जब पहली बार ग्रामीण इलाकों को शहरी परिवहन से जोड़ने की दिशा में बड़ी पहल की गई। सिटी बस सेवा का उद्घाटन करछना विधायक पियूष रंजन निषाद और उप जिलाधिकारी तपन कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया। ब्लॉक मुख्यालय से झंडी दिखाकर इस सेवा की शुरुआत की गई।
पहले चरण में यह सेवा धधुआ घाट, कोहडा़र घाट, पनासा, भगनपुर और करमा गौहनिया जैसे पांच प्रमुख रूटों पर संचालित की जाएगी, जिन्हें स्थानीय जनता की जरूरतों और आवाजाही की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए चुना गया है।
विधायक पियूष रंजन निषाद के अनुसार, इस नई सेवा से करछना क्षेत्र की लगभग चार लाख की आबादी को सीधा लाभ मिलेगा। ग्रामीण क्षेत्र के लोग अब सस्ते, सुरक्षित और सुविधाजनक माध्यम से मुख्यालय और शहर के अन्य क्षेत्रों तक सरलता से पहुंच सकेंगे। इससे न केवल यात्रा का समय घटेगा, बल्कि आम जनता को आर्थिक रूप से भी राहत मिलेगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि यह सेवा क्षेत्रवासियों की वर्षों पुरानी मांग थी। सड़कों की खराब हालत और सार्वजनिक परिवहन की कमी ने लोगों की दैनिक जिंदगी को मुश्किल बना दिया था। लेकिन अब इस पहल के चलते करछना में विकास की नई बयार बह रही है।
ब्लॉक प्रमुख अनिल पटेल ने इसे एक नए युग की शुरुआत बताया। उन्होंने कहा कि अब छात्रों, महिलाओं, मजदूरों और बुजुर्गों को बसों के इंतजार में घंटों नहीं बैठना पड़ेगा। शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार जैसे जरूरी कार्यों के लिए सफर करना अब अधिक सहज और सुरक्षित होगा।
कार्यक्रम का संचालन त्रिवेणी प्रसाद पांडे ने किया, जिसमें बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए। प्रमुख रूप से उपस्थित रहे, अवतार किशन सिंह, राजेश शुक्ला, ज्ञान सिंह पटेल, बृजेश निषाद, सेवालाल पटेल, नन्हे पांडेय, रिंकू सिंह, प्रमोद तिवारी, जय सिंह पटेल, विनोद प्रजापति, हंसराज सिंह, शिव गणेश पटेल।
यह भी पढ़ें: UP Weather Update: कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट, अगले 7 दिन तक जारी रहेगा मौसम का मिजाज
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।