कौन है माघ मेला 2026 की Viral Girl? जिसकी हो रही है महाकुंभ की मोनालिसा से तुलना

Published : Jan 03, 2026, 11:48 PM IST

प्रयागराज के माघ मेले में नीम का दातुन बेचने आई बासमती सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। उसकी सादगी और कजरारी आंखों ने लोगों का दिल जीत लिया, लेकिन वायरल वीडियो के चलते उसका रोज़गार भी प्रभावित हो रहा है।

PREV
15

प्रयागराज माघ मेला: नीम का दातुन बेचने आई ‘बासमती’ बनी सोशल मीडिया सेंसेशन 

माघ मेले की भीड़ में रोज़मर्रा की ज़िंदगी जीती एक साधारण सी लड़की कब सोशल मीडिया की दुनिया में खास बन जाए, इसका अंदाज़ा लगाना मुश्किल है। प्रयागराज के माघ मेले में नीम का दातुन बेचने आई बासमती के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। उसकी सादगी, मासूम मुस्कान और कजरारी आंखों ने लोगों का ध्यान खींचा और देखते ही देखते वह इंटरनेट पर वायरल हो गई।

25

सादगी ने जीता लोगों का दिल 

बासमती पारंपरिक वेशभूषा और भारी आभूषणों में अक्सर नजर आती हैं। मोटी मालाएं, तीन नथें, कुंडल और पारंपरिक मेकअप अब उनकी पहचान बन चुके हैं। मेले में उनके आसपास हमेशा लोगों की भीड़ लगी रहती है। कोई वीडियो बना रहा है, तो कोई तस्वीरें खींच रहा है। सोशल मीडिया पर उन्हें ‘नई मोनालिसा’ और ‘सपना’ जैसे नामों से भी पुकारा जाने लगा है।

35

वायरल होने के बाद काम पर पड़ा असर

हालांकि, यह लोकप्रियता बासमती के लिए पूरी तरह सुखद नहीं रही। वीडियो वायरल होने के बाद लोग दातुन खरीदने से ज्यादा वीडियो बनाने में दिलचस्पी दिखाने लगे हैं। कई बार भीड़ इतनी बढ़ जाती है कि उनका सामान बिक ही नहीं पाता। नतीजतन, उनका रोज़गार प्रभावित हो रहा है और काम ठप होने की स्थिति बन जाती है।

45

मोनालिसा से होने लगी तुलना 

बासमती की कहानी लोगों को महाकुंभ के दौरान वायरल हुई मोनालिसा की याद दिला रही है। शुरुआत में मोनालिसा के साथ भी ऐसा ही हुआ था, लेकिन बाद में उनकी लोकप्रियता ने उन्हें फिल्मों तक पहुंचा दिया। आज मोनालिसा बॉलीवुड में काम कर रही हैं और उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल चुकी है।

55

सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं

 बासमती के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर बहस भी शुरू हो गई है। कुछ लोग सवाल उठा रहे हैं कि किसी आम इंसान की बिना इजाज़त वीडियो बनाकर उसे वायरल करना कितना सही है। वहीं, कुछ लोग बासमती के भविष्य को लेकर उम्मीद जता रहे हैं। उनका मानना है कि अगर सही मार्गदर्शन और मौके मिले, तो बासमती भी अपनी पहचान बना सकती हैं।

इससे पहले प्रयागराज से ही महाकुंभ के दौरान मोनाली भोसले की तस्वीरें वायरल हुई थीं, जिन्हें बाद में ‘मोनालिसा’ के नाम से पहचान मिली। अब एक बार फिर माघ मेले से बासमती की कहानी सामने आई है। यह देखना दिलचस्प होगा कि सोशल मीडिया की यह पहचान उनके जीवन को किस दिशा में ले जाती है।

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Photos on

Recommended Stories