महाकुंभ में ऐसा दृश्य पहली बार: 8 बजे तक 50 लाख की डुबकी, किसी को खरोंच तक नहीं

Published : Jan 13, 2025, 10:27 AM ISTUpdated : Jan 13, 2025, 12:06 PM IST
shahi snan sangam

सार

पौष पूर्णिमा से प्रयागराज महाकुंभ 2025 का शुभारंभ हो गया है। लाखों श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। युवाओं में भी सनातन संस्कृति के प्रति उत्साह देखने को मिल रहा है।

प्रयागराज महाकुंभ. सनातन धर्म का सबसे बड़ा मेला महाकुंभ 2025 का आगाज पौष पूर्णिमा के दिन शुभारंभ हो चुका है। 13 जनवरी को प्रयागराज के संगम तट का नजारा दिव्य और भव्य दिख रहा है। भक्तों का सैलाब गंगानगरी में इस कदर उमड़ा है कि पहले ही दिन सुबह 8 बजे तक 50 लाख श्रद्धालुओं ने डुबकी लगा चुके हैं। बताया जा रहा है कि यह भीड़ इसी तरह रही तो पहली शाही स्नान का ये आंकड़ा 1 करोड़ पार तक जा सकता है।

3 बजे रात से ही हर-हर गंगे और जय श्रीराम के नारों की गूंज

लाखों की संख्या में प्रयागराज पहुंचा श्रद्धालुओं रेला देखते ही बन रहा है। गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए भारत ही नहीं विदेश से भी भक्त आए हैं। कोई रूस से पहुंचा है तो कोई जापान से आया है। वहीं कोई स्पेन से आया है तो कोई साउथ अफ्रीका से गंगानगरी में पहुंच गया है। आधी रात से ही श्रद्धालु और कल्पवासी संगम तट पर जुटने लगे थे। हर-हर गंगे और जय श्रीराम के गगनभेदी जयकारों से पूरा मेला क्षेत्र गूंज उठा।

यह भी पढ़ें-प्रयागराज महाकुंभ 2025: देखिए पहले स्नान की 10 विहंगम तस्वीरें...

युवाओं का जोश देखते ही बन रहा

बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने इस बार के महाकुंभ में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। वहीं युवाओं में सनातन संस्कृति और आध्यात्मिकता के प्रति खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। युवाओं ने इस पावन क्षण को कैमरे में कैद किया और सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं। पहले शाही स्नान की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छा गए।

चप्पे-चप्पे पुलिस-फोर्स और ड्रोन कैमरे तैनात

बता दें कि अभी तक गंगानगरी प्रयागराज में करीब एक करोड़ श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। इतनी संख्या में पहुंचे भक्तों के लिए यूपी की योगी सरकार ने सुरक्षा से लेकर स्नान और खाने-पीने के खास इंतजाम भी किए गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मेला क्षेत्र में इसकी बनगी देखने को मिल रही है। वहीं इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से चप्पे-चप्पे की निगरानी की जा रही है। डीआईजी और एसएसपी खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं। भीड़ प्रबंधन के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। 

यह भी पढ़ें-महाकुंभ 2025 में आस्था की डुबकी, संगम तट पर उमड़ा जनसैलाब

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: यूपी में शीतलहर, अगले 3 दिन ठंड से राहत की उम्मीद नहीं
जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!