कौन होते हैं नागा साधु, शाही स्नान से पहले करते हैं 17 श्रृंगार

Published : Jan 13, 2025, 10:26 AM ISTUpdated : Jan 13, 2025, 11:56 AM IST
naga sadhu

सार

प्रयागराज महाकुंभ 2025 में नागा साधुओं की विशेष भूमिका और उनके 17 श्रृंगारों का महत्व जानिए। सांसारिक मोह-माया त्याग कर भक्ति में लीन इन साधुओं के जीवन के बारे में अधिक पढ़ें।

प्रयागराज महाकुंभ 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भव्य महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है। महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी 2025 को पौष पूर्णिमा के दिन होगी और इसका समापन 26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि के दिन होगा। पहला शाही स्नान भी 13 जनवरी को ही होगा।

आपको बता दें कि महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है, जिसमें दुनिया भर से साधु-संत और श्रद्धालु हिस्सा लेते हैं और पवित्र त्रिवेणी संगम पर आस्था की डुबकी लगाते हैं। महाकुंभ में खास तौर पर नागा साधु आकर्षण का केंद्र रहते हैं। इसकी वजह है उनकी जीवनशैली, पहनावा और भक्ति।

कौन होते हैं नागा साधु

नागा साधु बनने की प्रक्रिया बहुत कठिन होती है। व्यक्ति को अपने गुरु से दीक्षा लेकर सांसारिक जीवन का त्याग करना पड़ता है। दीक्षा के दौरान व्यक्ति को नया नाम दिया जाता है। नागा साधुओं को अस्त्र-शस्त्र की शिक्षा दी जाती है। नागा साधु बनने के बाद व्यक्ति को जीवन भर ब्रह्मचर्य का पालन करना पड़ता है। और इसके लिए उसे पैर तोड़ने की प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है, जो गुप्त रूप से की जाती है।

ये भी पढ़ें- किन 4 जगहों पर है साधुओं का पॉवर सेंटर, कहां से नियंत्रित होते हैं 13 अखाड़े?

नागा साधुओं के जीवन में 17 श्रृंगारों का महत्व

नागा साधु वे होते हैं जो सांसारिक मोह-माया से पूरी तरह मुक्त होकर भगवान भोलेनाथ की पूजा में लीन रहते हैं। नागा साधु एक तपस्वी जीवन जीते हैं। वे दुनिया की सभी चीजों का त्याग करके पवित्रता और साधना की मिसाल पेश करते हैं। वैसे तो नागा साधुओं के पास आध्यात्मिक शक्ति और भक्ति के अलावा कुछ नहीं होता, क्योंकि नागा का शाब्दिक अर्थ 'खाली' होता है। लेकिन 17 श्रृंगार ऐसे होते हैं जो नागा साधुओं के पास जरूर होते हैं। आइए जानते हैं इन श्रृंगारों के बारे में।

ये भी पढ़ें- Mahakumbh: पहले शाही स्नान के साथ महाकुंभ मेला शुरू, PM बोले बहुत खास है यह दिन

हिंदू धर्म के 16 श्रृंगारों के बारे में बहुत से लोग जानते हैं। जो एक विवाहित महिला के लिए महत्वपूर्ण होता है। लेकिन नागा साधु 16 नहीं बल्कि 17 तरह के श्रृंगार करते हैं और इसके बाद ही पवित्र नदी में डुबकी लगाते हैं। 

ये हैं नागा साधुओं के 17 श्रृंगार-

  • भभूत
  • लंगोट
  • चंदन
  • चांदी या लोहे से बने पैरों के कंगन
  • पंचकेश यानी बालों की लट को पांच बार घुमाकर लपेटा जाता है
  • रोली का लेप
  • अंगूठी
  • फूलों की माला
  • हाथों में चिमटा
  • डमरू
  • कमंडल
  • जटा
  • तिलक
  • काजल
  • हाथों में चूड़ी
  • विभूति का लेप
  • रुद्राक्ष

नागा साधुओं के जीवन में इन 17 तरह के श्रृंगारों का बहुत खास महत्व होता है और इन 17 श्रृंगारों को करने के बाद ही नागा साधु पवित्र नदी में डुबकी लगाते हैं। महाकुंभ में भी शाही स्नान से पहले नागा साधु ये श्रृंगार करते हैं।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!
UP: बुंदेलखंड के 6 जिलों में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट तैयार,अगले साल से किसानों को मिलेगा फायदा