महाकुंभ 2025 : सीएम योगी ने संतों का किया शानदार स्वागत, देखें फोटोज

Published : Jan 10, 2025, 12:37 PM IST
Prayagraj mahakumbh 2025 chief minister yogi adityanath saints dinner honored

सार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में साधु-संतों के लिए विशेष रात्रिभोज का आयोजन किया। महाकुंभ 2025 की तैयारियों के बीच, इस भोज में संतों को सम्मानित किया गया और उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया।

प्रयागराज | महाकुंभ 2025 की भव्य तैयारियों के बीच, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने प्रयागराज दौरे के दौरान एक विशेष रात्रि भोज का आयोजन किया, जिसमें साधु-संतों को सम्मानित किया गया। इस भोज में अखाड़ों, खाकचौक, दंडीबाड़ा और आचार्यबाड़ा के प्रमुख संतों ने भाग लिया।

संतों का स्वागत और सात्विक भोजन

रेडियो ट्रेनिंग हॉल में आयोजित इस आयोजन में 20 से अधिक पूज्य संतों की उपस्थिति रही। इनमें जूना, निरंजनी, उदासीन बड़ा, निर्मल और वैष्णव अखाड़ों के संत शामिल थे। इस अवसर पर खाकचौक से महामंडलेश्वर सतुआ बाबा भी पहुंचे। भोज में संतों को सात्विक और पारंपरिक भोजन परोसा गया, जिसमें मूंग और अरहर की दाल, चने का साग, पनीर की सब्जी, आलू-मेथी सोया, मलाई कोफ्ता, मटर निमोना और मूंग का हलवा शामिल था। संतों ने इस विशेष भोजन का आनंद लिया और मुख्यमंत्री के इस प्रयास की सराहना की।

यह  भी पढ़ें : प्रयागराज में प्रवेश करते ही आएगी महाराजाओं वाली फीलिंग, देखें भव्य PHOTOS

संतों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया

भोज के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी संतों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। उन्होंने महाकुंभ 2025 के सफल आयोजन में संतों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और उनका धन्यवाद किया। मुख्यमंत्री ने संतों से महाकुंभ के दौरान स्वच्छता, धार्मिक सद्भाव और समाज में सकारात्मक बदलाव के लिए योगदान देने की अपील भी की।

यह आयोजन महाकुंभ 2025 के लिए एक नई पहल को दर्शाता है, जिसमें मुख्यमंत्री ने न केवल संतों के प्रति सम्मान और आस्था को व्यक्त किया, बल्कि महाकुंभ को स्वच्छ और भव्य बनाने के लिए सरकार के प्रयासों को भी स्पष्ट किया। इस भोज ने प्रशासन और साधु-संतों के बीच संवाद और सहयोग को मजबूत किया, जो महाकुंभ के सफल आयोजन में अहम भूमिका निभाएगा।

यह भी पढ़ें : महाकुंभ 2025 : सर पर कलश, गले में बैनर! कौन है ये बड़ी मूंछ वाले बाबा ?

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

4 साल इंतजार के बाद पैदा हुए बच्चे की 23वें दिन नींद में मौत, पैरेंट्स को अलर्ट करने वाली खबर!
ये हैं भदोही की रेखा : कभी सिलाई करती थीं, अब बना रहीं डिटर्जेंट पाउडर