महाकुंभ 2025 : सीएम योगी ने संतों का किया शानदार स्वागत, देखें फोटोज

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में साधु-संतों के लिए विशेष रात्रिभोज का आयोजन किया। महाकुंभ 2025 की तैयारियों के बीच, इस भोज में संतों को सम्मानित किया गया और उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया।

प्रयागराज | महाकुंभ 2025 की भव्य तैयारियों के बीच, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने प्रयागराज दौरे के दौरान एक विशेष रात्रि भोज का आयोजन किया, जिसमें साधु-संतों को सम्मानित किया गया। इस भोज में अखाड़ों, खाकचौक, दंडीबाड़ा और आचार्यबाड़ा के प्रमुख संतों ने भाग लिया।

Latest Videos

संतों का स्वागत और सात्विक भोजन

रेडियो ट्रेनिंग हॉल में आयोजित इस आयोजन में 20 से अधिक पूज्य संतों की उपस्थिति रही। इनमें जूना, निरंजनी, उदासीन बड़ा, निर्मल और वैष्णव अखाड़ों के संत शामिल थे। इस अवसर पर खाकचौक से महामंडलेश्वर सतुआ बाबा भी पहुंचे। भोज में संतों को सात्विक और पारंपरिक भोजन परोसा गया, जिसमें मूंग और अरहर की दाल, चने का साग, पनीर की सब्जी, आलू-मेथी सोया, मलाई कोफ्ता, मटर निमोना और मूंग का हलवा शामिल था। संतों ने इस विशेष भोजन का आनंद लिया और मुख्यमंत्री के इस प्रयास की सराहना की।

यह  भी पढ़ें : प्रयागराज में प्रवेश करते ही आएगी महाराजाओं वाली फीलिंग, देखें भव्य PHOTOS

संतों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया

भोज के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी संतों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। उन्होंने महाकुंभ 2025 के सफल आयोजन में संतों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और उनका धन्यवाद किया। मुख्यमंत्री ने संतों से महाकुंभ के दौरान स्वच्छता, धार्मिक सद्भाव और समाज में सकारात्मक बदलाव के लिए योगदान देने की अपील भी की।

यह आयोजन महाकुंभ 2025 के लिए एक नई पहल को दर्शाता है, जिसमें मुख्यमंत्री ने न केवल संतों के प्रति सम्मान और आस्था को व्यक्त किया, बल्कि महाकुंभ को स्वच्छ और भव्य बनाने के लिए सरकार के प्रयासों को भी स्पष्ट किया। इस भोज ने प्रशासन और साधु-संतों के बीच संवाद और सहयोग को मजबूत किया, जो महाकुंभ के सफल आयोजन में अहम भूमिका निभाएगा।

यह भी पढ़ें : महाकुंभ 2025 : सर पर कलश, गले में बैनर! कौन है ये बड़ी मूंछ वाले बाबा ?

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

क्या आप अच्छे स्टूडेंट थे? MODI की स्कूलिंग लाइफ की कहानी, क्यों PM के गांव वडनगर गए चीनी राष्ट्रपति
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...
PM मोदी ने तोड़ा मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गर्वनेंस का सबसे बड़ा MYTH
कंफॉर्ट के लिए क्यों अनफिट हैं मोदी? PM ने बताया- कैसे फेल हो सकती है लाइफ की गाड़ी का ब्रेक
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब