महाकुंभ 2025: बच्चों की पढ़ाई का नहीं होगा नुकसान! मेले में खुलेंगे 5 स्कूल

Published : Jan 03, 2025, 05:18 PM IST
 Prayagraj mahakumbh 2025 children education sangam area schools admission free education

सार

महाकुंभ 2025 में बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। संगम क्षेत्र में 5 अस्थायी विद्यालय खोले जाएंगे ताकि बच्चों की पढ़ाई में कोई रुकावट न आए।

महाकुंभ नगर, प्रयागराज – महाकुंभ 2025 इस बार सिर्फ आध्यात्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि बच्चों की शिक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। महाकुंभ में आने वाले बच्चों के लिए संगम क्षेत्र में 5 अस्थायी विद्यालय खोले जा रहे हैं। बीएसए प्रवीण तिवारी के अनुसार, यह कदम बच्चों की पढ़ाई में कोई रुकावट न हो, इसके लिए उठाया गया है।

बता दें, इन विद्यालयों का उद्देश्य महाकुंभ क्षेत्र में आने वाले मजदूरों, श्रद्धालुओं और अस्थायी निवासियों के बच्चों को अच्छी शिक्षा देना है। प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया है कि बच्चों की पढ़ाई में कोई समस्या न आए और वे महाकुंभ के दौरान अपनी पढ़ाई जारी रख सकें।

विद्यालयों का संचालन और प्रबंधन

इन विद्यालयों को संगम क्षेत्र, अरैल और झूंसी जैसे प्रमुख क्षेत्रों में खोला जाएगा। बच्चों को निःशुल्क शिक्षा, पुस्तकें, स्टेशनरी और नोटबुक मुफ्त में दी जाएंगी, और मिड डे मील भी दिया जाएगा। विद्यालयों में अस्थायी शिक्षक स्वयंसेवी संगठनों और शिक्षण संस्थाओं से आएंगे, जिन्हें बच्चों को महाकुंभ की संस्कृति और धार्मिक महत्व के बारे में भी सिखाने का मौका मिलेगा।

नाटक भी सीखेंगे बच्चे!

इन विद्यालयों में बच्चों को सांस्कृतिक, धार्मिक और ऐतिहासिक जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही, कला, संगीत और नाटक जैसी गतिविधियाँ भी आयोजित की जाएंगी, ताकि बच्चों में सांस्कृतिक जागरूकता बढ़े। बच्चों को विज्ञान, गणित और भाषा जैसे विषय भी पढ़ाए जाएंगे। इस पहल को प्रयागराज मेला प्राधिकरण, शिक्षा विभाग, स्थानीय एनजीओ और सामाजिक संगठनों का पूरा सहयोग मिलेगा। इसके साथ ही, कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (CSR) के तहत कई कंपनियां भी इस पहल को सपोर्ट करेंगी।

यह भी पढ़ें : 

महाकुंभ 2025: पार्किंग गेट पर ऑटोमैटिक कट जाएगा शुल्क, जानें कितनी होगी फीस?

महाकुंभ 2025: संगम तक जाने के लिए नहीं देने होंगे पैसे! चलेगी मुफ्त शटल बस

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

4 साल इंतजार के बाद पैदा हुए बच्चे की 23वें दिन नींद में मौत, पैरेंट्स को अलर्ट करने वाली खबर!
ये हैं भदोही की रेखा : कभी सिलाई करती थीं, अब बना रहीं डिटर्जेंट पाउडर