स्वादिष्ट पकवानों में डूबा महाकुंभ, वाजिब रेट पर यहां चखे स्वादिष्ट खाना

Published : Jan 03, 2025, 10:57 PM IST
Maha Kumbh

सार

महाकुंभ के दौरान प्रयागराज आ रहे हैं? खाने के शौकीन हैं? नाइट मार्केट से लेकर हीरा हलवाई तक, जानिए शहर के सबसे लज़ीज़ ठिकानों के बारे में।

13 जनवरी से महाकुंभक की शुरुआत होने जा रही है। इसका हिस्सा बनने के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी लोग उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आ रहे हैं। ऐसे में यदि जो लोग खाने के शौक रखते हैं उनके लिए प्रयागराज में खाने की कई सारी ऐसी जगह मौजूद हैं, जहां जाकर आपका पेट तो भर जाएगा लेकिन मन नहीं।

नाइट मार्केट: सिविल लाइंस में स्थित, यह लाइव बाजार अलग-अलग प्रकार के स्ट्रीट फूड और स्नैक्स को लोगों के बीच पेश करता है, जो इसे शाम के समय घूमने के लिए एक लोकप्रिय स्थान बनाती है।

हल्दीराम भुजियावाला: भारतीय मिठाइयों और फास्ट फूड का कॉम्बिनेशन परोसने वाला एक फेमस इट सर्विस है हल्दीराम भुजियावाला, जो अपनी क्वालिटी और वैरायटी 2 के लिए प्रसिद्ध है।

छप्पन भोग रेस्टोरेंट: मिठाइयों और पारंपरिक भारतीय भोजन के लिए लोगों के बीच परफेक्ट चॉइस है ये रेस्टोरेंट।

एल चिको रेस्टोरेंट: एक शानदार रेस्टोरेंट औऱ बेकरी का कॉम्बिनेशन है, जो 1964 से लोगों को बेस्ट फुड की सर्विस उपलब्ध करवा रहा है।

राजा राम लस्सी वाला: अपनी मलाईदार लस्सी के लिए प्रसिद्ध, यह दुकान 120 वर्षों से अधिक समय से स्थानीय लोगों की पसंदीदा रही है।

निराला चाट: घंटाघर 5 के पास स्थित, देसी घी से बनी अपनी स्वादिष्ट चाट किस्मों के लिए ये जगह काफी मानी जाती है।

सैनिक स्वीट्स: अपने स्वादिष्ट छोले समोसे के लिए मशहूर, यह स्थान स्ट्रीट फूड प्रेमियों के लिए बेस्ट चॉइस हो सकती है।

हीरा हलवाई: अपने गुलाब जामुन और दही-जलेबी के लिए फेमस हीरा हलवाई, पारंपरिक मिठाइयां लोगों के बीच पेश करता है जिन्हें ज्यादातर लोग पसंद करते हैं।

ईट ऑन: सिविल लाइंस में एक बजट फ्रेंडली जगह है जो अपनी स्वादिष्ट बिरयानी के लिए जानी जाती है, जो स्थानीय लोगों के बीच लोकप्रिय है।

मसाला चुरमुरा स्टॉल: पूरे सिविल लाइंस में आपको यहां जैसे स्वादिष्ट मुरमुरे कहीं नहीं मिलेंगे जिसकी वजह से ये जगह

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बिहार चुनाव में जीत के बाद यूपी पर चिराग पासवान की नजर, 2027 चुनाव का ऐलान
कानपुर–लखनऊ एक्सप्रेस-वे बनेगा स्टार्टअप ग्रोथ का नया इंजन, बदलेगा यूपी