
UP Politics: यूपी की राजनीति में अचानक से गरमाहट आ गई है। राज्य सरकार के एक मंत्री के बागी तेवर और अपनी ही पुलिस पर निशाना साधे जाने से अंदरखाने में सबकुछ ठीक नहीं होने का संकेत दे रहा है। दरअसल, अपना दल कोटे से मंत्री आशीष पटेल ने यूपी एसटीएफ पर अपने खिलाफ साजिश करने का आरोप लगाया है। यह विवाद उस समय और तूल पकड़ लिया जब उनकी पत्नी केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने भी उनके पक्ष में बयान देते हुए उत्पीड़न को मुद्दा बनाया। उधर, निषाद पार्टी के मुखिया और कैबिनेट मंत्री संजय निषाद भी सरकार की छवि खराब करने के लिए कुछ अधिकारियों को दोषी ठहराते हुए पटेल का समर्थन कर दिया है।
यूपी के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने बीते दिनों एसटीएफ पर साजिश रचने की आशंका जताते हुए कहा गया था कि एसटीएफ टांग पर गोली मारने के लिए जाना जाता है, अगर उसमें हिम्मत है तो मुझे सीने में गोली मारे। उन्होंने कहा कि उनको उम्मीद है कि साजिश और तेज होगी लेकिन वह न डरेंगे और न ही पीछे हटेंगे।
आशीष पटेल का एसटीएफ पर निशाना साधना, इस बात का संकेत है कि वह सरकार के मुखिया पर निशाना साध रहे हैं। यह इसलिए क्योंकि पुलिस या एसटीएफ सीधे गृह विभाग के अधीन है और यूपी का गृह विभाग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास है। यही नहीं, जब एसटीएफ की साजिश के आरोपों के बाद आशीष पटेल से इस्तीफा की बात पूछी गई तो उन्होंने यह स्पष्ट किया कि वह इस्तीफा नहीं देंगे, उनको कोई चाहे तो बर्खास्त कर दे। मेरे नेता पीएम मोदी हैं और अगर वह कहेंगे तो वह इस्तीफा दे देंगे। आशीष पटेल के इस बयान से यह साफ है कि वह सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साध रहे हैं और पीएम मोदी के प्रति अपनी आस्था जता रहे हैं।
यूपी सरकार में अंदरूनी टकराहट की वजह पारिवारिक विवाद और भ्रष्टाचार के लगे आरोप हैं। दरअसल, सपा के टिकट पर विधायक बनीं आशीष पटेल की साली और अनुप्रिया पटेल की बहन पल्लवी पटेल ने टेक्निकल एजुकेशन विभाग में एचओडी की नियुक्तियों में अनियमितता का आरोप लगाया था। पल्लवी पटेल, बीते लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी का गठबंधन समाजवादी पार्टी से तोड़ लिया था। उनकी कुछ महीनों पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात ने एनडीए के सहयोगी दल अपना दल अनु्प्रिया गुट की धड़कनें तेज कर दी। अपना दल कमेरावादी नेता पल्लवी पटेल ने अपने जीजा व यूपी कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। बीजेपी के भी विधायकों ने पल्लवी पटेल के आरोपों पर अपनी सहमति जताते हुए आरोप लगाते हुए जांच की मांग कर डाली। इसके बाद मामला तूल पकड़ने लगा और फिर अपना दल कोटे के मंत्री आशीष पटेल ने साजिश का आरोप लगाया। उधर, अनुप्रिया पटेल ने भी यूपी सरकार को निशाना पर लेते हुए कहा कि सपा विधायक पल्लवी पटेल ने किसके इशारे पर यह आरोप लगाए हैं यह सब जानते हैं। इनके पीछे कौन है यह हर अपना दल का कार्यकर्ता जानता है। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अपना दल के खिलाफ साजिश से वह झुकने वाली नहीं हैं। उनकी पार्टी पिछड़े, दलितों के मुद्दे उठाती रहेगी।
यह भी पढ़ें:
मैं आपके उत्सव में हिस्सा बनने आया हूं...दिल्ली में पीएम मोदी की 10 बड़ी बातें
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।