महाकुंभ 2025 : सर पर कलश, गले में बैनर! कौन है ये बड़ी मूंछ वाले बाबा ?

महाकुंभ 2025 में 'दुकानजी' नाम के एक अनोखे बाबा लोगों का ध्यान खींच रहे हैं। सिर पर कलश और गले में स्वच्छता का संदेश, ये बाबा महाकुंभ में स्वच्छता का अनोखा प्रचार कर रहे हैं।
Akshansh Kulshreshtha | Published : Jan 10, 2025 12:06 PM
15
सर पर कलश, गले में बैनर – कौन है ये बड़ी मूंछ वाले बाबा?

महाकुंभ 2025 में एक नया चेहरा देखने को मिल रहा है। इंटरनेशनल मूंछ नर्तक राजेंद्र कुमार तिवारी उर्फ 'दुकानजी' ने खास परिधान पहनकर एक जागरूकता अभियान की शुरुआत की है। उनके सिर पर कलश और गले में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के संदेश वाले बैनर उनके अभियान को और भी प्रभावी बना रहे हैं।

25
नुक्कड़ नाटक और रैलियों का आयोजन

महाकुंभ में स्वच्छता का संदेश फैलाने के लिए नुक्कड़ नाटक और रैलियों का आयोजन किया गया है। सृष्टि बेस्ट मैनेजमेंट द्वारा आयोजित इन कार्यक्रमों में लोग उत्साह से भाग ले रहे हैं, जो गंगा को प्रदूषण मुक्त रखने का संदेश देते हैं।

35
दुकानजी की विशेष भूमिका

सृष्टि बेस्ट मैनेजमेंट के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर 'दुकानजी' महाकुंभ में अपनी विशेष उपस्थिति दर्ज करवा रहे हैं। शोभायात्राओं में स्वच्छता और गंगा संरक्षण के नारे लिखे गए परिधान पहनकर उनका संदेश हर किसी तक पहुंच रहा है।

45
संत-महात्माओं का समर्थन

संत-महात्माओं और महामंडलेश्वर ने महाकुंभ में भंडारों में पॉलिथिन के बजाय मिट्टी के कुल्हड़, कागज के कप, और पत्तल के उपयोग की अपील की है। उनका यह कदम गंगा को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए एक अहम पहल साबित हो रहा है।

55
गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाने का संदेश

महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं से गंगा में माला-फूल और हवन सामग्री न डालने की अपील की गई है, ताकि पवित्र नदी स्वच्छ बनी रहे। यह कदम न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है।

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos