
प्रयागराज। 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत हुई है, जोकि लोगों को भगवान से खुद को जोड़ने का एक जरिया प्रदान करता है। यहां पर कदम रखते ही लाखों श्रद्धालु अपने दुख और चिंताओं को भूल जाते हैं। सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें दिखाया गया है कि अंतरिक्ष से महाकुंभ की झलक कैसे नजर आती है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने महाकुंभ 2025 की सैटेलाइट तस्वीरें जारी की हैं। ये तस्वीरें ISRO के नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर (NRSC), हैदराबाद ने सैटेलाइट से संगम नगरी की तस्वीरें ली हैं। इन तस्वीरों को देखने के बाद इस वक्त हर कोई दंग है।
इसरो ने बताया कि ईओएस-4 सी बैड माइक्रोवेव सेटेलाइट की टाइम सीरीज तस्वीरें 15 सितंबर 2023 और 29 दिसंबर 2024 की है। अपने बयान में इसरो ने कहा , ‘‘ईओएस-04 (आरआईसैट-1ए) ‘सी’ बैंड माइक्रोवेव सैटेलाइट की टाइम सीरीज तस्वीरें (15 सितंबर 2023 और 29 दिसंबर 2024)...महाकुंभ मेला 2025 के लिए स्थापित की जाने वाली टेंट सिटी (संरचनाओं और सड़कों का लेआउट) के विवरण के साथ-साथ पुलों और सहायक बुनियादी ढांचे के नेटवर्क पर अनूठी जानकारी प्रदान करती हैं।’’
ये भी पढ़ें-
मॉडलिंग छोड़ बन गईं साध्वी, कौन हैं महाकुंभ में डंका बजाने वाली इंदु नंद गिरी?
/
जो तस्वीरें सैटेलाइट के जरिए दिखाई गई है उसमें प्रयागराज में भारत की आकृति वाले शिवालय पार्क का काम दिखाया गया है, जोकि 12 एकड भूमि में फैला है। राष्ट्रीय सुदूर संवेदी केंद्र की वेबसाइट पर, त्रिवेणी संगम की टाइम सीरीज तस्वीरें भी शेयर की गईं, जिनसे सितंबर 2023 और 29 दिसंबर, 2024 को ली गईं तस्वीरों में अंतर दिखाई देता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 13 जनवरी से 25 फरवरी तक महाकुंभ चलने वाला है। ये संयोग 144 साल बाद बना है। इस बार संगम के ही पावन तट पर ये महाकुंभ लगा है। बता दें, मेले में 15 केंद्रीय और 21 राज्य विभागों के कैम्प भी बनाए गए हैं, जहां विभाग अधिकारियों के रुकने की व्यवस्था है।
ये भी पढ़ें-
चाचा के घर खाया खाना फिर मचाया खूनी तांडव..चाची की चीख से खुला राज
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।