चाचा के घर खाया खाना फिर मचाया खूनी तांडव..चाची की चीख से खुला राज

Published : Jan 23, 2025, 01:40 PM IST
meerut crime news

सार

उत्तर प्रदेश के हाथरस से जुड़ा एक गंभीर मामला सामने आया है। यहां पर एक भतीजे ने अपनी दो कजन की गला रेतकर हत्या कर दी। चाची की चीख के बाद जानिए कैसे खुला इस हत्या का राज।

हाथरस। उत्तर प्रदेश के हाथरस कोतवाली सदर क्षेत्र से जुड़ा एक गंभीर मामला सामने आया है। यहां पर रिश्ते को तार-तार करते हुए एक भतीजे ने अपने ही चाचा-चाची को मारने का प्रयास किया। इस दौरान आरोपी ने उनकी दो बेटियों की गला रेतकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज आरोपी की तलाश करना शुरू कर दी है।

आशीर्वाद धाम कॉलोनी में रहने वाले छोटे लाल गौतम जवाहर स्मारक इंटर कॉलेज मीतई में प्रवक्ता के तौर पर काम कर रहे हैं। 22 जनवरी की रात को उनका कोई रिश्ते का भतीजा अपने एक दोस्त के साथ उनके घर पर आया था। सभी लोग खाना खाकर सो गए थे। भतीजे विकास ने रात को 1 बजे छोटे लाल की दोनों बेटियों की गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद छोटे लाल और उनकी पत्नी पर भी दोनों ने हमला बोलने की कोशिश की, लेकिन पत्नी ने तुरंत ही शोर मचाना शुरू कर दिया। ऐसे में घबराहट के चलते दोनों वहां से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई इस वक्त शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें-

हत्या के बाद पत्नी ने जेब में रख दिए शक्तिवर्धक कैप्सूल के 8 रैपर, कहा- ओवरडोज…

हत्या के बाद पति की जेब में रखी शक्तिवर्धन गोलियां

वहीं, उत्तर प्रदेश से जुड़ी एक और दर्दनाक घटना सामने आई है, जिसमें एक महिला ने अपने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर अपने पति को ही मौत के घाट उतार दिया। साथ ही हत्या के सबूत मिटाने के लिए आरोपियों ने पति के जब में शक्तिवर्धन गोलियां रख दी। महिला ने ऐसा दिखाने की कोशिश की उन गोलियों के ऑवर डोज की वजह से ही उसके पति की मौत हुई है। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या करने की बात सामने आई है। इस मामले में मृतक के साले ने बहन और उसके प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।

ये भी पढ़ें-

मॉडलिंग छोड़ बन गईं साध्वी, कौन हैं महाकुंभ में डंका बजाने वाली इंदु नंद गिरी?

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

प्रयागराज माघ मेला 2026: सूर्य-चंद्र नक्षत्रों और आध्यात्मिक परंपरा को समेटे नया लोगो लॉन्च
योगी सरकार की बड़ी सफलता: लखनऊ नंबर-1, UP में रिकॉर्ड 3 लाख से ज्यादा रूफटॉप सोलर इंस्टॉलेशन पूरे