प्रयागराज (उत्तर प्रदेश). प्रयागराज महाकुंभ 2025 में यूपी की योगी सरकार ने सुरक्षा को लेकर सभी इंतजाम कर रखे हैं। पुलिस-फोर्स से लेकर एआई और रोबेट तक नजर आएंगे। गंगा में डुबकी लगाने के दौरान कोई श्रद्धालु गहरे पानी में ना डूबे, इसलिए अब संगम के तट पर रोबोटिक लाइफबॉय नजर आएगा। लोगों को डूबने नहीं देगा। साफ तौर पर कहें तो मुसीबत में घिरने वाले श्रद्धालु की जिंदगी को इंसान नहीं बल्कि यह रोबोट बचाएगा।
दरअसल, गहरे पानी में डूबने वाले लोगों को बचाने के लिए रोबोट का इस्तेमाल किया जाता है। जिसे प्रयागराज कुंभ में नजर आएगा। इसे रोबोटिक लाइफबॉय कहते हैं। यह रोबेट रिमोट कंट्रोल से ऑपरेट होता है और 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से पानी में चलता है। यह गहरे से गहरे पानी में चल जाता है और एक बार में कम से कम दो लोगों की जान बचा सकता है।
1. एक बार में यह रोबोटिक लाइफबॉय दो लोगों को डूबने से सुरक्षित बचा सकता है।
2. यह रोबोट 5 से 6 सेकंड में 30 मीटर की दूरी तय कर लेता है।
3. यह रोबोटिक नाव बैटरी से चलती है।
4. बताया जाता है कि इस वाटर रोबोट को मुंबई की कंपनी पोटेंशियल रोबोटिक सॉल्यूशन ने तैयार किया है।
5. एक रोबोटिक्स लाइफबॉय की कीमत तकरीबन आठ लाख रुपए है।
6. इस वाटर रोबोट का इस्तेमाल आम तौर पर समुद्र में डूबने वाले लोगों के लिए होता है।
7. प्रयागराज ऐसा पहला कुंभ होगा, जिसमें इस रोबोट का इस्तेमाल किया जाएगा।
8. मुंबई और विशाखापटन में इसे लगाया गया है।
9. यह रोबोट 45 मिनट में पूरी तरह चार्ज हो जाता है। फुल चार्ज होने पर एक घंटे पानी में काम कर सकता है।
10. एक बार में 140 किलो से ज्यादा का वजन अपने साथ खींच सकता है।
महाकुंभ 2025: प्रयागराज की डोम सिटी में नहीं ले जाएं ये चीजें, गलती पड़ेगी भारी