महाकुंभ में लोगों को मौत के मुंह से बचाएगा यह रोबोट, खासियतें उड़ा देंगी होश

प्रयागराज कुंभ 2025 में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए रोबोटिक लाइफबॉय तैनात किए जाएंगे। ये रोबोट गहरे पानी में डूबने से बचाएंगे और एक बार में दो लोगों की जान बचा सकते हैं।

प्रयागराज (उत्तर प्रदेश). प्रयागराज महाकुंभ 2025 में यूपी की योगी सरकार ने सुरक्षा को लेकर सभी इंतजाम कर रखे हैं। पुलिस-फोर्स से लेकर एआई और रोबेट तक नजर आएंगे। गंगा में डुबकी लगाने के दौरान कोई श्रद्धालु गहरे पानी में ना डूबे, इसलिए अब संगम के तट पर रोबोटिक लाइफबॉय नजर आएगा। लोगों को डूबने नहीं देगा। साफ तौर पर कहें तो मुसीबत में घिरने वाले श्रद्धालु की जिंदगी को इंसान नहीं बल्कि यह रोबोट बचाएगा।

25 किलोमीटर रफ्तार से पानी में दौड़ता है यह रोबोट

दरअसल, गहरे पानी में डूबने वाले लोगों को बचाने के लिए रोबोट का इस्तेमाल किया जाता है। जिसे प्रयागराज कुंभ में नजर आएगा। इसे रोबोटिक लाइफबॉय कहते हैं। यह रोबेट रिमोट कंट्रोल से ऑपरेट होता है और 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से पानी में चलता है। यह गहरे से गहरे पानी में चल जाता है और एक बार में कम से कम दो लोगों की जान बचा सकता है।

Latest Videos

जानिए क्या है इस रोबोटिक लाइफबॉय की खासियतें

1. एक बार में यह रोबोटिक लाइफबॉय दो लोगों को डूबने से सुरक्षित बचा सकता है।

2. यह रोबोट 5 से 6 सेकंड में 30 मीटर की दूरी तय कर लेता है।

3. यह रोबोटिक नाव बैटरी से चलती है।

4. बताया जाता है कि इस वाटर रोबोट को मुंबई की कंपनी पोटेंशियल रोबोटिक सॉल्यूशन ने तैयार किया है।

5. एक रोबोटिक्स लाइफबॉय की कीमत तकरीबन आठ लाख रुपए है।

6. इस वाटर रोबोट का इस्तेमाल आम तौर पर समुद्र में डूबने वाले लोगों के लिए होता है।

7. प्रयागराज ऐसा पहला कुंभ होगा, जिसमें इस रोबोट का इस्तेमाल किया जाएगा।

8. मुंबई और विशाखापटन में इसे लगाया गया है।

9. यह रोबोट 45 मिनट में पूरी तरह चार्ज हो जाता है। फुल चार्ज होने पर एक घंटे पानी में काम कर सकता है।

10. एक बार में 140 किलो से ज्यादा का वजन अपने साथ खींच सकता है।

महाकुंभ 2025: प्रयागराज की डोम सिटी में नहीं ले जाएं ये चीजें, गलती पड़ेगी भारी

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: खूबसूरत पेड़ भी करेंगे श्रद्धालुओं का वेलकम #Shorts #mahakumbh2025
सन्यासियों का 'दिव्य' महाकुंभ में 'भव्य' प्रवेश, नागा साधुओं का डांस आप में भी भर देगा जोश #shorts
Exclusive: Dr. Surya Kant on HMPV Virus: 2 मिनट में खौफ का पोस्टमॉर्टम, सुनकर टेंशन फ्री हो जाएंगे
Mahakumbh 2025 से पहले CM योगी का काम देख फैन हो गए लोग, दिल खोलकर की तारीफ
LIVE🔴: दिल्ली विधान सभा के आम चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस | ECI