देश में इस जगह दिखा महाकुंभ का क्रेज, तबातोड़ हो रही है टिकट की बुकिंग

Published : Jan 24, 2025, 01:34 PM IST
Yogi-Adityanath-government-welcome-devotees-to-Prayagraj-Mahakumbh-2025

सार

महाकुंभ का क्रेज देश के हर कोने में देखने को मिल रहा है, लेकिन सबसे ज्यादा इंक्वायरी इस जगह से आ रही है। आसमान छूती टिकट के प्राइज के बावजूद लोग वहां से महाकुंभ आ रहे हैं। 

प्रयागराज। 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत हो चुकी है। इसको लेकर देश और दुनिया में जबरदस्त तरीके से चर्चा बनी हुई है। यहां तक की बेंगलुरु से भी कई सारे लोग यहां पर यात्रा करने और स्नान करने के लिए पहुंच रहे हैं। कुछ लोग यहां पर बसों, ट्रेनों से पहुंच रहे हैं। तो कुछ हवाई जहाज का सहारा ले रहे हैं। इस वक्त हवाई टिकट की कीमते आसमान छू रही है। इसके बावजूद ट्रैवल और टूर ऑपरेटरों में यात्रियों द्वारा पूछताछ और बुकिंग की बाढ़ देखने को मिल रही है।

प्रयागराज में होने वाला महाकुंभ का मेला 26 फरवरी को समाप्त हो जाएगा। इस अवधि के दौरान ट्रैवल वेबसाइट पर बेंगलुरु से प्रयागराज तक का सबसे सस्ता टिकट 25 फरवरी के लिए 12,374 रुपये का है। सबसे महंगा टिकट 54,351 रुपये का है, जो 27 जनवरी तक के लिए उपलब्ध है। ये कीमतें मार्च और अप्रैल में सामान्य टिकट की कीमतों से लगभग 1.5 से 7.5 गुना अधिक देखने को मिली हैं। इस दौरान कुछ एयरलाइंस ने अपनी उड़ानें बढ़ा दी हैं। इंडिगो के एक प्रवक्ता का कहना है कि उन्होंने कुछ चुनिंदा तारीखों पर और उड़ानें को तैयार किया है।

ये भी पढ़ें-

6 साल से खड़े हैं ये बाबा, कर रहे खड़ेश्वरी तप, 12 साल तक का लिया संकल्प

हर रोज आ रही है कम से कम 200 कॉल्स

मल्लेश्वरम स्थित तीर्थ यात्रा को बेंगलुरु से हर रोज कम से कम 200 कॉल जानकारी प्राप्त करने के लिए आई है। फाउंडर मैनेजिंग डायरेक्टर अग्रणी कृष्ण दास ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, "प्रयागराज के लिए टिकट की बढ़ी कीमतों के कारण, हम यात्रियों को वाराणसी, लखनऊ और कानपुर जैसे वैकल्पिक हवाई अड्डों पर ले जा रहे हैं, जिसके बाद उन्हें शहर तक लाने के लिए टेम्पो या बसों की व्यवस्था की जा रही है।" वहीं, गंगानगर स्थित सुशील हॉलीडेज एंड फॉरेक्स के डायरेक्टर पुण्य टी पटेल को जनवरी के मीड से कुंभ मेले के बारे में 100 से अधिक कॉल आ रही हैं। इसके अलावा नगरभवी स्थित नेसारा टूर्स में हर रोज (कुंभ मेले के बारे में) कुल 60-70 कॉलों में से 45-50 बेंगलुरु से आ रहे हैं। मैनेजर मोहन हेगड़े कहते हैं, ''प्रयागराज में बेहतर आवास और व्यवस्था से संख्या बढ़ी है।''

233 प्रतिशत वृद्धि के साथ उभरा प्रयागराज

ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी एगोडा ने पिछले साल की तुलना में 13 जनवरी से 26 फरवरी के बीच के दौरान प्रयागराज में घरेलू आवास खोजों में 233% की वृद्धि देखी है। ज्यादातर टूर पैकेजों में आवास और गाइड सेवाएं शामिल हैं, जबकि कुछ में फ्लाइट की टिकट भी शामिल हैं। कुछ पैकेजों में वाराणसी, अयोध्या, गया और बोधगया के विजिट भी शामिल है।

ये भी पढ़ें-

Watch: संगम में मस्ती करते सीएम योगी और उनके मंत्रिमंडल का शानदार Video

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार का बड़ा ऐलान, अब बाबा साहेब की प्रतिमा को मिलेगी फुल सिक्योरिटी
IndiGo flights : कभी गु्स्सा तो कभी आंसू, वाराणसी में बुजुर्ग यात्रियों का दर्द