
प्रयागराज | महाकुंभ जो कि धार्मिक आस्था और तिर्थ यात्रियों का प्रमुख केंद्र है, इस बार एक अजीबो-गरीब घटना का साक्षी बना। एक यूट्यूबर, जो नकली शेख बन कर मेला क्षेत्र में वीडियो बना रहा था, उसे साधुओं ने पकड़ लिया और हंगामा मच गया। मामला बढ़ने पर पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को साधुओं के चंगुल से बाहर निकाला। इस पूरे घटनाक्रम ने धार्मिक समागमों में वीडियो बनाने वाले यूट्यूबरों की हरकतों को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। साधु-संतों ने इस घटना पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है और धर्म से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की बात की है।
यह भी पढ़ें : महाकुंभ 2025: वक्फ बोर्ड विवाद के बीच सनातन बोर्ड बनाने का ऐलान! क्या है मामला?
मेले में मौजूद साधुओं के अनुसार यूट्यूबर शेख के भेष में नजर आया। वह अपने वीडियो के लिए धार्मिक भावनाओं के साथ छेड़छाड़ करने का प्रयास कर रहा था। युवक खुद को शेख बताकर कैमरे में वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था। उसका मकसद यह था कि इस तरह से उसने वीडियो बनाकर इंटरनेट पर वायरल किया जाए, लेकिन उसकी यह हरकत साधुओं को बिल्कुल नहीं भायी, और संतों ने उसे घेर लिया।
जैसे ही कुछ साधुओं को इस नकली शेख के बारे में पता चला, उन्होंने उसे पकड़ लिया और जमकर हंगामा किया। साधु बाबा ने युवक से इसका कारण पूछा और उसकी धार्मिक भावना के साथ खिलवाड़ करने के लिए उसकी घोर निंदा की। इसके बाद पुलिस को बुलाया गया और पुलिस ने इस युवक को साधुओं के चंगुल से छुड़ाकर बाहर निकाला। इस दौरान मेला परिसर में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन पुलिस ने मामले को शांत किया।
यह भी पढ़ें : महाकुंभ में छाए पान वाले बाबा, जानिए इनके पान का अनोखा रहस्य!
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।