
Prayagraj Mahakumbh 2025 Traffic Rules: महाशिवरात्रि के पर्व पर 26 फरवरी को महाकुंभ में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ने की संभावना है। इस मौके पर संगम स्नान के लिए लाखों श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचेंगे, जिससे यातायात व्यवस्था पर भी बड़ा असर पड़ सकता है। इसे देखते हुए प्रशासन ने एक विशेष ट्रैफिक मास्टर प्लान तैयार किया है, जो 25 फरवरी की सुबह 8 बजे से 27 फरवरी की सुबह 8 बजे तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान कुंभ क्षेत्र में आम वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा और श्रद्धालुओं को पार्किंग स्थलों से पैदल ही स्नान घाटों तक जाना होगा।
महाशिवरात्रि के दिन अक्षयवट दर्शन बंद रहेगा और सभी प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा। प्रशासन ने 36 स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की है, जहां श्रद्धालु अपने वाहन खड़े कर संगम क्षेत्र तक जा सकेंगे।
यह भी पढ़ें: UP में इस दिन बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज और बैंक! देखें पूरी लिस्ट
1. वाराणसी से आने वाले श्रद्धालु
2. कानपुर-कौशाम्बी से आने वाले श्रद्धालु
3. अयोध्या-प्रतापगढ़ से आने वाले श्रद्धालु
4. लखनऊ-प्रतापगढ़ से आने वाले श्रद्धालु
5. जौनपुर से आने वाले श्रद्धालु
6. रीवा-बांदा-चित्रकूट से आने वाले श्रद्धालु
27 फरवरी के बाद सामान्य होगी व्यवस्था
महाशिवरात्रि के स्नान के बाद 27 फरवरी से यातायात व्यवस्था सामान्य कर दी जाएगी। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, ताकि स्नान और दर्शन बिना किसी बाधा के हो सके।
यह भी पढ़ें : UP Police Vacancy 2025: जल्द आएगी 30 हजार नई भर्तियां! सीएम योगी का ऐलान
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।