Mahakumbh स्नान के लिए आ रहे हैं? ये रूट डायवर्जन न जानने पर हो सकती है मुश्किल!

Published : Feb 25, 2025, 01:02 PM IST
prayagraj mahakumbh 2025 traffic jam cm yogi strict orders

सार

Mahashivratri Prayagraj traffic: महाशिवरात्रि पर प्रयागराज महाकुंभ में लाखों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। प्रशासन ने 25 से 27 फरवरी तक विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया है, जिसमें कुंभ क्षेत्र में आम वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।

Prayagraj Mahakumbh 2025 Traffic Rules: महाशिवरात्रि के पर्व पर 26 फरवरी को महाकुंभ में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ने की संभावना है। इस मौके पर संगम स्नान के लिए लाखों श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचेंगे, जिससे यातायात व्यवस्था पर भी बड़ा असर पड़ सकता है। इसे देखते हुए प्रशासन ने एक विशेष ट्रैफिक मास्टर प्लान तैयार किया है, जो 25 फरवरी की सुबह 8 बजे से 27 फरवरी की सुबह 8 बजे तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान कुंभ क्षेत्र में आम वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा और श्रद्धालुओं को पार्किंग स्थलों से पैदल ही स्नान घाटों तक जाना होगा।

अक्षयवट दर्शन रहेगा बंद, पार्किंग के लिए बने 36 स्थान

महाशिवरात्रि के दिन अक्षयवट दर्शन बंद रहेगा और सभी प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा। प्रशासन ने 36 स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की है, जहां श्रद्धालु अपने वाहन खड़े कर संगम क्षेत्र तक जा सकेंगे।

यह भी पढ़ें: UP में इस दिन बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज और बैंक! देखें पूरी लिस्ट

जानें किस मार्ग से कहां पार्क होंगे वाहन:

1. वाराणसी से आने वाले श्रद्धालु

  • पार्किंग स्थान: महुआ बाग (झूंसी), सरस्वती पार्किंग, नागेश्वर मंदिर, ज्ञान गंगा घाट, शिव मंदिर उस्तापुर।
  • प्रवेश मार्ग: छतनाग रोड से मेला क्षेत्र।

2. कानपुर-कौशाम्बी से आने वाले श्रद्धालु

  • पार्किंग स्थान: काली एक्सटेंशन, इलाहाबाद डिग्री कॉलेज मैदान, दधिकांदो मैदान।
  • प्रवेश मार्ग: जीटी जवाहर चौराहा से काली मार्ग होते हुए प्रवेश।

3. अयोध्या-प्रतापगढ़ से आने वाले श्रद्धालु

  • पार्किंग स्थान: शिव बाबा पार्किंग स्थल।
  • प्रवेश मार्ग: संगम लोअर मार्ग से पैदल मेला क्षेत्र तक।

4. लखनऊ-प्रतापगढ़ से आने वाले श्रद्धालु

  • पार्किंग स्थान: गंगेश्वर महादेव कछार, नागवासुकी मंदिर क्षेत्र, बक्शी बांध, बड़ा बागड़ा, IERT पार्किंग।
  • प्रवेश मार्ग: स्नान के बाद नागवासुकी मंदिर, गंगेश्वर महादेव मंदिर और कोटेश्वर महादेव मंदिर दर्शन के लिए।

5. जौनपुर से आने वाले श्रद्धालु

  • पार्किंग स्थान: चीनी मिल, पूरे सूरदास गारापुर रोड, समयामाई मंदिर, बदरा सौनौटी रहीमापुर मार्ग।
  • प्रवेश मार्ग: ओल्ड जीटी रोड से पैदल मेला क्षेत्र में प्रवेश।

6. रीवा-बांदा-चित्रकूट से आने वाले श्रद्धालु

  • पार्किंग स्थान: नवप्रयागम पार्किंग, एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट पार्किंग, महेवा पूरब/पश्चिम पार्किंग, मीरखपुर कछार पार्किंग।
  • प्रवेश मार्ग: ओल्ड रीवा मार्ग व न्यू रीवा मार्ग से अरैल बांध होते हुए मेला क्षेत्र में प्रवेश।

27 फरवरी के बाद सामान्य होगी व्यवस्था

महाशिवरात्रि के स्नान के बाद 27 फरवरी से यातायात व्यवस्था सामान्य कर दी जाएगी। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, ताकि स्नान और दर्शन बिना किसी बाधा के हो सके।

यात्रियों के लिए सुझाव:

  • यात्रा से पहले पार्किंग और यातायात व्यवस्था की पूरी जानकारी लें।
  • मेला क्षेत्र में जाने के लिए केवल निर्धारित मार्गों का उपयोग करें।
  • ट्रैफिक नियमों और प्रशासन के दिशानिर्देशों का पालन करें।

यह भी पढ़ें : UP Police Vacancy 2025: जल्द आएगी 30 हजार नई भर्तियां! सीएम योगी का ऐलान

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

खजुराहो में 4 कर्मारियों की रिसॉर्ट में खाना खाने के मौत, सरकार तक मचा हड़कंप
महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद समारोह में CM योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता, प्रो. यूपी सिंह पर पुस्तक का होगा विमोचन