प्रयागराज के मिशनरी स्कूल में शर्मनाक कांड: महिला प्रिंसिपल को पीटा-फाड़े कपड़े

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के एक मिशनरी स्कूल जानसन गर्ल्स विंग स्कूल की प्रिंसिपल पारुल सोलोमन के साथ कुछ लोगों ने बदसुलूकी की। आरोपियों ने प्रिंसिपल के कपड़े फाड़कर उनके साथ अश्लील हरकत भी की। घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है।

प्रयागराज (उत्तर प्रदेश). संगम नगरी प्रयागराज के एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां शहर एक टॉप मिशनरी स्कूल के महिला प्रिंसिपल के साथ बदतमीजी की गई। हैरानी की बात यह है कि लोगों ने यह सब प्रिंसिपल के केबिन यानि कुर्सी पर किया। आरोपी जबरन दरबाजा तोड़कर अंदर घुस गए और मारपीट करने लगे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने वीडियो के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है।

कपड़े फाड़कर की अश्लील हरकत

Latest Videos

दरअसल, यह मामला प्रयागराज के जानसन गर्ल्स विंग स्कूल का है। जहां कुछ लोगों ने पीड़ित प्रिंसिपल पारुल सोलोमन के साथ बदसुलूकी की। इतना ही नहीं, आरोपियों ने प्रिंसिपल के कपड़े फाड़कर उनके साथ अश्लील हरकत भी की।करीब दर्जन भर लोगों ने पहले महिला प्रिंसिपल के साथ मारपीट करते हुए छीना झपटी की और मोबाइल भी छीन लिया। इतना ही नहीं, जबरन कुर्सी से हटाकर उस पर कब्जा भी कर लिया। बता दें कि पीड़िता ने यह सब बातें पुलिस को दी गई शिकायत में कहीं हैं।

जब प्रयागराज की प्रिंसिपल ने डर से दरवाजा कर लिया बंद

महिला प्रिंसिपल ने पुलिस थाने में जाकर शिकायत देते हुए बतया, घटना 2 जुलाई सुबह की है, जब मैं अपने स्कूल का काम केबिन में निपटा रही थी। तभी कुछ लोग स्कूल के अंदर हंगामा कर रहे थे। जब मैंने सीसीटीवी कैमरा चेक किया तो उन लोगों के हाथ में हथौड़े, लाठी-डंडे थे। वह स्कूल की संपत्ति के साथ तोड़फोड़ कर रहे थे। इसके बाद मैंने डर की वजह से अपने कमरे का दरवाजा बंद कर लिया। लेकिन कुछ लोग जबरदस्ती अंदर घुसने की कोशिश करने लगे और हथौड़े से गेट तोड़कर आ गए।

जानिए क्या है पूरा विवाद

बता दें कि प्रिंसिपल ने हंगामा करने वाले आरोपी एनल दान, बिशप मॉरिस एडगर दान, विनीता इसूबियस, संजीत लाल, विशाल नावेल सिंह, आरके सिंह, अरुण मोजेज, तरुण व्यास, अभिषेक व्यास और अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। साथ ही आरोपियों के द्वारा की गई बदतमीजी का वीडियो भी पुलिस को दिए हैं। प्रिंसिपल ने बताया कि लंबे समय से बिशप जॉनसन गर्ल्स विंग स्कूल के संचालन को लेकर विवाद चल रहा है।

आगरा एयरफोर्स स्टेशन में अग्निवीर ने खुद को गोली मारी, सुसाइड की वजह क्या? जून में ही घर से लौटा था

 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी