टाटा पावर घर घर सोलर: छत पर लगवाएं सोलर, हर साल होगी 27 हजार की बचत, सरकार देगी 1 लाख, जानें कैसे करें आवेदन

टाटा पावर सोलर सिस्टम्स लिमिटेड ने उत्तर प्रदेश में 'घर घर सोलर, टाटा पाव के संग' पहल शुरू किया है। अगर आप यूपी के हैं तो इस पहल से हर साल 27 हजार रुपए बचा सकते हैं।

Vivek Kumar | Published : Jul 6, 2024 11:11 AM IST / Updated: Jul 06 2024, 05:23 PM IST

वाराणसी। टाटा पावर सोलर सिस्टम्स लिमिटेड (Tata Power Solar Systems Limited) ने उत्तर प्रदेश में 'घर घर सोलर, टाटा पाव के संग' पहल शुरू किया है। इसकी शुरुआत वाराणसी से की गई है। इस प्रोग्राम में लोगों को अपने घर की छत पर सोलर सिस्टम लगवाने की सुविधा दी गई है।

वाराणसी में लॉन्च समारोह में टाटा पावर के सीईओ और एमडी डॉ. प्रवीर सिन्हा ने कहा, "टाटा पावर सोलर में हमारा मिशन स्थायी ऊर्जा भविष्य की ओर बढ़ना है। हम लोगों को अपने बिजली बिल 0 करने का अवसर दे रहे हैं।"

Latest Videos

छत पर सोलर सिस्टम लगाने के लिए कितनी मिलती है सब्सिडी?

अगर आप अपने छत पर सोलर सिस्टम लगवाते हैं तो आपको अधिकतम 1,08,000 रुपए तक की सब्सिडी मिल सकती है। 3 किलोवाट तक के सोलर सिस्टम  पर केंद्र सरकार से 78,000 रुपए और यूपी सरकार से 30 हजार रुपए (15,000 रुपए प्रति किलोवाट) की सब्सिडी मिलती है।

सोलर सिस्टम लगवाकर हर साल बचा सकते हैं 27,000 रुपए, आएगी कितनी लागत?

अगर आप अपने छत पर 3KW का सोलर सिस्टम लगवाते हैं तो इसपर आपको 1.08 लाख रुपए खर्च करने होंगे। आप 1.08 लाख रुपए की सब्सिडी के लिए क्लेम कर सकते हैं। 3KW के सोलर सिस्टम अधिकतम सब्सिडी 1.08 लाख रुपए (केंद्र सरकार से 78,000 रुपए और राज्य सरकार से 30,000 हजार रुपए) मिल सकती है। अगर पूरी सब्सिडी मिलती है तो आपका पैसा खर्च नहीं होगा। सब्सिडी कम मिली तो आपको बाकी के पैसे लगाने होंगे।

यह भी पढ़ें- Watch Video: देवरिया के शहीद कैप्टन अंशुमान की लव स्टोरी, पहली नजर का प्यार और फिर शादी, जानें कैसे पत्नी ने बयां की सारी बातें

टाटा रूफटॉप सोलर के लिए कैसे कर सकते हैं आवेदन?

यह भी पढ़ें- चेन्नई में आर्मस्ट्रांग की हत्या पर मायावती बोलीं- शांति बनाए रखें समर्थक, कल चेन्नई आ रही हूं

Share this article
click me!

Latest Videos

आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।