चेन्नई में आर्मस्ट्रांग की हत्या पर मायावती बोलीं- शांति बनाए रखें समर्थक, कल चेन्नई आ रही हूं

चेन्नई में तमिलनाडु पार्टी प्रमुख की धारदार हथियार से वार कर हत्या के मामले में मायावती ने आक्रोशित समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की है। रविवार को मायावती चेन्नई जा रही हैं। 

उत्तर प्रदेश। चेन्नई में बसपा के तमिलनाडु पार्टी प्रमुख के. आर्मस्टांग पर शुक्रवार रात बाइकसवार 6 बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। बदमाशों ने बसपा चीफ पर हथियार से कई वार कर उन की बर्बरता से हत्या कर दी और फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी। इस बीच आर्मस्ट्रांग की हत्या से बसपा समर्थक चेन्नई समेत देश भर के बसपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश फूट गया है। चेन्नई में बसपा कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए हैं। पार्टी प्रमुख मायावती ने घटना की निंदा करते हुए सभी कार्यकर्ताओं से शांति बनाए रखने की अपील की है। 

मायावती ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की
आर्मस्ट्रांग की सरेराह घर के बाहर ही हत्या किए जाने पर सरकार स मांग की है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने सरकार से कानून व्यवस्था को और सख्त रखने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी कोई घटना न होने पाए। वहीं घटना को लेकर आक्रोशित कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए हैं और घटना की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। 

Latest Videos

मायावती रविवार को चेन्नई जाएंगी 
बसपा प्रमुख मायावती रविवार को चेन्नई जाएंगी। वह पार्टी चीफ रहे आर्मस्टांग के परिजनों से मिलेंगी और शोक संवेदना जताएंगी। मायावती आर्मस्ट्रांग को श्रद्धांजलि देने के साथ ही घटना को लेकर पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात भी करेंगी। 

फूड डिलीवरी ब्वाय बनकर आए थे हत्यारे
बसपा के आर्मस्ट्रांग पेरम्बूर में घर के पास कुछ लोगों के साथ बातचीत कर रहे थे। इस दौरान चार हमलावर फूड डिलिवरी ब्वाय के रूप में उनके पास आए और चाकू और दरांती से हमला कर दिया। कई बार धारदार हथियार से वार के बाद आर्मस्ट्रांग को शहर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो