आगरा एयरफोर्स स्टेशन में अग्निवीर ने खुद को गोली मारी, सुसाइड की वजह क्या? जून में ही घर से लौटा था

आगरा एयरफोर्स स्टेशन पर अग्निवीर ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। अग्निवीर ने सिर में गोली मार कर जान दे दी। शव के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। 

Yatish Srivastava | Published : Jul 6, 2024 6:10 AM IST / Updated: Jul 06 2024, 04:51 PM IST

लखनऊ (उत्तर प्रदेश)। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सेना में तैनात अग्निवीर के जवान के खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। शुक्रवार देर रात अग्निवीर जवान ने अपने सिर में गोली मार ली। वह आगरा स्थित एयरफोर्स स्टेशन पर तैनात था। सुसाइड के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। घटना की सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू की है।

इंसास राइफल से अग्निवीर ने खुद को मारी गोली
आगरा एयरफोर्स स्टेशन पर तैनात अग्निवीर श्रीकांत कुमार चौधरी ने रात करीब दो 1 बजे अपनी इंसास रायफल से खुद को गोली मार ली। फायरिंग की आवाज पर आसपास साथी भी जाग गए और भागकर मौके पर पहुंचे तो श्रीकांत खून से लतपथ पड़ा था।

Latest Videos

अग्निवीर श्रीकांत जून में आया था घर
अग्निवीर श्रीकांत कुमार चौधरी आगरा एयरफोर्स स्टेशन पर टेक्निकल टीम में तैनात था। वह बलिया जिले का रहने वाला था। हाल ही में श्रीकांत अपने घर भी गया था। कुछ ही दिन पहले वह छुट्टियां बिताकर वापस एय़रफोर्स स्टेशन लौटा था। श्रीकांत के साथियों ने बताया कि वह कुछ दिन पहले घर से लौटा था लेकिन ऐसी कोई परेशानी वाली बात उसे देखकर नहीं लग रही थी। 

अग्निवीर की मौत से गांव में मातम
घटना की सूचना के बाद परिजन बलिया से आगरा एयरफोर्स स्टेशन पहुंचे और उसके पार्थिव शरीर को लेकर वापस घर लौट गए। श्रीकांत की मौत की खबर गांव में पहुंची तो परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। अग्निवीर के सुसाइड की जानकारी पर पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया। परिजन मृतक का पोस्टमार्टम कराने के बाद पार्थिव शरीर बलिया स्थित घर ले गए हैं।

क्यों किया अग्निवीर ने सुसाइड
अग्निवीर श्रीकांत ने आखिर सुसाइड क्यों किया इस बात को लेकर अभी तक कारण स्पष्ट नहीं  हो सका है। सेना के जवान इस मामले में परिजनों से भी बात की है, लेकिन कुछ स्पष्ट पता नहीं चल रहा है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024