
लखनऊ (उत्तर प्रदेश)। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सेना में तैनात अग्निवीर के जवान के खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। शुक्रवार देर रात अग्निवीर जवान ने अपने सिर में गोली मार ली। वह आगरा स्थित एयरफोर्स स्टेशन पर तैनात था। सुसाइड के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। घटना की सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू की है।
इंसास राइफल से अग्निवीर ने खुद को मारी गोली
आगरा एयरफोर्स स्टेशन पर तैनात अग्निवीर श्रीकांत कुमार चौधरी ने रात करीब दो 1 बजे अपनी इंसास रायफल से खुद को गोली मार ली। फायरिंग की आवाज पर आसपास साथी भी जाग गए और भागकर मौके पर पहुंचे तो श्रीकांत खून से लतपथ पड़ा था।
अग्निवीर श्रीकांत जून में आया था घर
अग्निवीर श्रीकांत कुमार चौधरी आगरा एयरफोर्स स्टेशन पर टेक्निकल टीम में तैनात था। वह बलिया जिले का रहने वाला था। हाल ही में श्रीकांत अपने घर भी गया था। कुछ ही दिन पहले वह छुट्टियां बिताकर वापस एय़रफोर्स स्टेशन लौटा था। श्रीकांत के साथियों ने बताया कि वह कुछ दिन पहले घर से लौटा था लेकिन ऐसी कोई परेशानी वाली बात उसे देखकर नहीं लग रही थी।
अग्निवीर की मौत से गांव में मातम
घटना की सूचना के बाद परिजन बलिया से आगरा एयरफोर्स स्टेशन पहुंचे और उसके पार्थिव शरीर को लेकर वापस घर लौट गए। श्रीकांत की मौत की खबर गांव में पहुंची तो परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। अग्निवीर के सुसाइड की जानकारी पर पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया। परिजन मृतक का पोस्टमार्टम कराने के बाद पार्थिव शरीर बलिया स्थित घर ले गए हैं।
क्यों किया अग्निवीर ने सुसाइड
अग्निवीर श्रीकांत ने आखिर सुसाइड क्यों किया इस बात को लेकर अभी तक कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। सेना के जवान इस मामले में परिजनों से भी बात की है, लेकिन कुछ स्पष्ट पता नहीं चल रहा है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।