
हाथरस (उत्तर प्रदेश)। उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान हुई भगदड़ में 121 लोगों के मारे जाने के हादसे ने प्रदेश ही नहीं पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। मौत के जिम्मेदार और मुख्य आरोपी ने दिल्ली में पुलिस को सरेंडर कर दिया है। मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर को दिल्ली से यूपी लाया गया है। आज उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। माना जा रहा है इस बड़े हादसे के आरोपी को लेकर कोर्ट कड़ा निर्णय ले सकती है।
दो जुलाई को हाथरस में भोले बाबा के सत्संग के दौरान मची भगदड़ के मुख्य आरोपी देवप्रकाश मधुकर फिलहाल पुलिस की हिरासत में है। यूपी पुलिस आज उसे कोर्ट में पेश करेगी। सत्संग का मुख्य सेवादार मधुकर हाथरस के सिकंदर राव पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर में नामित हादसे का एकमात्र आरोपी है।
मधुकर के वकील का दावा
हाथरस हादसे को लेकर मधुकर के वकील एपी सिंह ने एक वीडियो जारी कर दावा किया कि उनके क्लाइंट ने दिल्ली में आत्मसमर्पण किया है जहां उनका इलाज चल रहा है। देवप्रकाश मधुकर जिसे हाथरस मामले में दर्ज एफआईआर में मुख्य आयोजक कहा गया था उसने दिल्ली में पुलिस, एसआईटी और एसटीएफ के सामने सरेंडर कर दिया है। अधिवक्ता ने ये भी दावा किया है कि मामले में अग्रिम जमानत के लिए आवेदन नहीं करेंगे क्योंकि हमारी कोई गलती नहीं है। आरोपी का अपराध क्या है? वह इंजीनियर है और हृदय रोगी है। हमने सिर्फ जांच में शामिल होने के लिए सरेंडर किया है।
वकील का कहना है कि पुलिस आरोपी मधुकर का बयान दर्ज कर सकती है या उनसे जो चाहे पूछताछ कर सकती है। लेकिन पूछताछ के दौरान उनकी खराब तबीयत पर जरूर ध्यान दिया जाए। हाल ही में मधुकर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के वकील ने दावा किया था कि वह नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा के सत्संग को वही ऑर्गेनाइज करता है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।