हाथरस हादसाः मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर ने किया दिल्ली में सरेंडर, लाया गया यूपी

हाथरस हादसे में मारे गए 121 लोगों की मौत के जिम्मेदार और मुख्य आरोपी ने दिल्ली में पुलिस को सरेंडर कर दिया है। आरोपी को उत्तर प्रदेश लाया गया है। आज पुलिस उसे कोर्ट में पेश करेगी। 

हाथरस (उत्तर प्रदेश)। उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान हुई भगदड़ में 121 लोगों के मारे जाने के हादसे ने प्रदेश ही नहीं पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। मौत के जिम्मेदार और मुख्य आरोपी ने दिल्ली में पुलिस को सरेंडर कर दिया है। मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर को दिल्ली से यूपी लाया गया है। आज उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। माना जा रहा है इस बड़े हादसे के आरोपी को लेकर कोर्ट कड़ा निर्णय ले सकती है।

दो जुलाई को हाथरस में भोले बाबा के सत्संग के दौरान मची भगदड़ के मुख्य आरोपी देवप्रकाश मधुकर फिलहाल पुलिस की हिरासत में है। यूपी पुलिस आज उसे कोर्ट में पेश करेगी। सत्संग का मुख्य सेवादार मधुकर हाथरस के सिकंदर राव पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर में नामित हादसे का एकमात्र आरोपी है।

Latest Videos

पढ़ें हाथरस हादसे का ताजा अपडेटः राहुल गांधी ने पोंछे पीड़ितों के आंसू, पढ़ें अब तक गिरफ्तार हुए लोगों के नाम

मधुकर के वकील का दावा
हाथरस हादसे को लेकर मधुकर के वकील एपी सिंह ने एक वीडियो जारी कर दावा किया कि उनके क्लाइंट ने दिल्ली में आत्मसमर्पण किया है जहां उनका इलाज चल रहा है। देवप्रकाश मधुकर जिसे हाथरस मामले में दर्ज एफआईआर में मुख्य आयोजक कहा गया था उसने दिल्ली में पुलिस, एसआईटी और एसटीएफ के सामने सरेंडर कर दिया है। अधिवक्ता ने ये भी दावा किया है कि मामले में अग्रिम जमानत के लिए आवेदन नहीं करेंगे क्योंकि हमारी कोई गलती नहीं है। आरोपी का अपराध क्या है? वह इंजीनियर है और हृदय रोगी है। हमने सिर्फ जांच में शामिल होने के लिए सरेंडर किया है।

वकील का कहना है कि पुलिस आरोपी मधुकर का बयान दर्ज कर सकती है या उनसे जो चाहे पूछताछ कर सकती है। लेकिन पूछताछ के दौरान उनकी खराब तबीयत पर जरूर ध्यान दिया जाए। हाल ही में मधुकर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के वकील ने दावा किया था कि वह ​​नारायण साकार हरि उर्फ ​​भोले बाबा के सत्संग को वही ऑर्गेनाइज करता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका