प्रयागराज की शॉकिंग तस्वीर: एक बाइक पर सवार थे परिवार के 5 लोग, एक झटके में पांचों की मौत

Published : Jun 24, 2024, 03:02 PM ISTUpdated : Jun 24, 2024, 03:17 PM IST
prayagraj news

सार

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सोमवार को एक भीषण हादसा हो गया। जिसमें एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। इस हादसे पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताया है। बता दें कि मृतक परिवार के पांचों सदस्य एक ही बाइक पर सवार थे।

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। जिसमें एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। एक्सीडेंट इतना भयानक था कि पलभर में पांचों लोगों की लाशें बिछ गईं। हैरानी की बात यह है कि यह मृतक परिवार के पांचों सदस्य एक ही बाइक पर सवार था, जो कि एक शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर लौट रहा था। लेकिन उससे पहले ही यह हादसा हो गया।

जौनपुर जिले का रहने वाला था परिवार

दरअसल, यह दर्दनाक हादसा प्रयागराज जिले के गंगानगर के सोरांव पेट्रोल पंप के पास हुआ है। जहां आगे चल रहे बाइक सवार लोगों को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। मतृक परिवार के लोग मूल रूप से जौनपुर जिले का रहने वाला था, जो कि सरायममरेज में आयोजित एक विवाह में शामिल होने गया था। हादसे पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है, साथ ही अधिकारियों को राहत बचाव कार्य तेज करने का निर्देश दिया है।

8 महीने की बच्ची की मां की गोद में ही मौत

वहीं हादसे की खबर लगते ही मौक पर पुलिस पहुंची और मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए। पुलिस ने मृतकों की पहचान कर ली गई है। हादसे में मरने वालों में पति-पत्नी और बच्चे शामिल हैं। मृतकों के नाम विकास, सुम्मरी, दीवाना, लक्ष्मी है जबकि एक बच्चे की उम्र महज 8 महीने थी। वहीं पुलिस ने टक्कर मारने वाले ट्रक ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए