12वीं की इस लड़की को हुआ एक लड़की से प्यार, फिर जो हुआ...

Published : Apr 29, 2025, 02:37 PM IST
prayagraj school girls lesbian love sindoor home escape police search

सार

Unique Love Story: प्रयागराज में दो स्कूली छात्राओं ने घर से भागकर अपनी प्रेम कहानी को नया मोड़ दिया। एक ने दूसरी की मांग में सिंदूर भरकर रिश्ते को पक्का किया, जिससे परिवार और समाज में हड़कंप मच गया।

Prayagraj lesbian couple: "ना उम्र की सीमा हो, ना बंदिशों की दीवारें..." ये लाइनें अब केवल फिल्मी नहीं रहीं, बल्कि प्रयागराज के एक सरकारी स्कूल की दो छात्राओं की हकीकत बन चुकी हैं। एक-दूसरे के प्यार में दीवानी ये दो लड़कियां अपने रिश्ते को इस हद तक जीने लगीं कि समाज, परिवार और बंदिशों को तोड़ते हुए घर से भाग निकलीं। इनमें से एक ने स्कूल के बाहर ही दूसरी की मांग में सिंदूर भरकर शादी का ऐलान कर दिया। अब ये कहानी सिर्फ इश्क की नहीं, बल्कि सवालों से भरी सामाजिक बहस की बन चुकी है।

लड़की ने लड़की से की शादी, भर दी मांग!

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज ज़िले में पढ़ने वाली 12वीं कक्षा की दो छात्राओं की प्रेम कहानी चर्चा में है। दोनों अलग-अलग गांव की रहने वाली हैं लेकिन एक ही स्कूल और क्लास में पढ़ती थीं। स्कूल में साथ पढ़ते-पढ़ते दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठीं।

जानकारी के मुताबिक, इनमें से एक लड़की का हावभाव और पहनावा लड़कों जैसा है। धीरे-धीरे दोनों का रिश्ता गहराता गया और स्कूल के बाहर एक दिन उसने दूसरी लड़की की मांग में सिंदूर भर दिया। इस घटना के बाद स्कूल और गांव में हड़कंप मच गया।

परिवार ने लगाया मिलने पर बैन,तीन दिन से लापता हैं दोनों लड़कियां

लड़कियों के रिश्ते की भनक जब घरवालों को लगी तो उन्होंने सख्ती से दोनों के मिलने पर रोक लगा दी। इसके बाद दोनों ने मिलकर घर छोड़ने का प्लान बनाया। एक दिन दोनों अचानक स्कूल से गायब हो गईं। जब वे शाम तक घर नहीं लौटीं तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।

परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने लड़कियों की तलाश शुरू की है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि दोनों 'लेस्बियन' हैं और घरवालों की रोक-टोक से परेशान होकर घर छोड़कर चली गईं। एक लड़की की बहन ने बताया कि वे दोनों स्कूल में हमेशा साथ बैठती थीं और शादी करने की योजना भी बना चुकी थीं। लेकिन परिवार की सख्ती ने उनके रास्ते अलग कर दिए।

पुलिस कर रही तलाश, सवाल खड़े करती प्रेम कहानी

पुलिस का कहना है कि दोनों नाबालिग हैं, इसलिए मामला संवेदनशील है। परिजनों से पूछताछ और लड़कियों की लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश जारी है। इस घटना ने LGBTQ+ अधिकारों, नाबालिगों के फैसलों और सामाजिक सोच पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें: बेटी की शादी से पहले मां ने रचाई लव स्टोरी, दामाद संग भागी!

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कबड्डी प्रतियोगिता 2025: UP चैम्पियन-पूर्वोत्तर रेलवे उपविजेता, CM योगी ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया
योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक