UPPSC कार्यालय पर बवाल...छात्रों ने तोड़ी बैरिकेडिंग, पुलिस अलर्ट- देखें Video

Published : Nov 14, 2024, 01:52 PM ISTUpdated : Nov 14, 2024, 01:59 PM IST
Prayagraj Students protest in front of UPPSC office for the fourth day

सार

प्रयागराज में यूपीपीएससी कार्यालय के सामने छात्रों का प्रदर्शन आज चौथे दिन भी जारी रहा। पुलिस और छात्रों के बीच झड़प, बैरिकेडिंग तोड़कर आयोग के गेट तक पहुंचे छात्र। प्रदर्शनकारी नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया को रद्द करने की मांग कर रहे हैं।

प्रयागराज। यूपी लोक सेवा आयोग (UPPSC) कार्यालय के सामने छात्रों का विरोध प्रदर्शन आज चौथे दिन भी जारी है। गुरुवार सुबह प्रदर्शनकारी छात्रों और पुलिस के बीच झड़प हो गई, जब पुलिसकर्मी सादी वर्दी में प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे और धरने पर बैठे छात्रों को उठाने की कोशिश की। पुलिस की मौजूदगी देखते ही छात्रों ने एक-दूसरे पर लेटकर अपना विरोध जताना शुरू कर दिया। छात्रों का आरोप है कि इस दौरान पुलिसकर्मियों ने छात्राओं के साथ बदसलूकी की और गाली-गलौच की।

 

 

प्रदर्शनकारी छात्रों ने बैरिकेडिंग तोड़ी

इस घटना से छात्रों में गुस्सा फैल गया और कुछ ही समय में करीब 10,000 छात्र आयोग के सामने इकट्ठा हो गए। पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर आयोग के गेट को बंद किया था, लेकिन प्रदर्शनकारी छात्रों ने बैरिकेडिंग तोड़ते हुए आयोग के गेट तक पहुंचने का प्रयास किया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आयोग की बिल्डिंग को चारों ओर से घेरकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।

 

 

यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्या छात्रों के समर्थन में उतरे

डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने छात्रों की समस्याओं का समाधान निकालने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने सपा नेता अखिलेश यादव पर भी निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश छात्रों की भावनाओं का राजनीतिक लाभ उठाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सूप बोले तो बोले, चलनी भी बोले, जिसमें 72 छेद हैं। अखिलेश राजनीतिक लाभ के लिए छात्रों की भावनाओं का राजनीतिकरण कर रहे हैं। इस रुख के साथ सपा का समाप्तवादी पार्टी बनना तय है।

 

 

क्या है अभ्यर्थियों की मांग?

गौरतलब है कि UPPSC के पीसीएस प्री और RO/ARO परीक्षाओं के अभ्यर्थी नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया को रद्द करने और दोनों परीक्षाओं को एक ही दिन में आयोजित करने की मांग कर रहे हैं। बुधवार रात भी डीएम और छात्रों के बीच बातचीत हुई थी, लेकिन समाधान नहीं निकला। बता दें पीसीएस प्री और RO/ARO के अभ्यर्थी की मांग है कि आयोग नॉर्मलाइजेशन की प्रकिया को कैंसिल करे और दो-दो दिन की बजाए, दोनों एग्जाम को एक ही दिन में कराया जाए।

 

ये भी पढ़ें…

 ‘कृषि भारत 2024’: CII एग्रोटेक इंडिया के साथ कृषि के नए अवसर, जानें क्या है खास?

7 वर्षीय बच्चे की आंख के ऑपरेशन में डॉक्टर की चौंकाने वाली गलती, परिवार हैरान

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की आबकारी नीति से एथेनॉल उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, निवेश में आई तेजी
बरेली वालों तैयार रहें! मेट्रो दौड़ने में बस थोड़ा वक्त ओर!