
प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता सदाकत खान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह तस्वीरें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ में हैं। अखिलेश के साथ सदाकत की तस्वीर वायरल होने के बाद यूपी की सियासत गरमाई हुई है।
सदाकत को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
प्राप्त जानकारी के अनुसार अधिवक्ता उमेश पाल की हत्या की साजिश मुस्लिम बोर्डिंग हॉस्टरल के कमरा नंबर 36 में रची गई थी। इस साजिश को रचने में सदाकत अली खान का हाथ था। वह मुस्लिम बोर्डिंग में रहकर नेतागिरी करता है और तमाम अन्य गतिविधियों में भी संलिप्त रहता है। इस हत्याकांड में शूटर गुलाम ने उसके साथियों के साथ मिलकर रचा। सदाकत को एसटीएफ के द्वारा गिरफ्तार किया गया है। सदाकत ने भागने की कोशिश की और उसकी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। सदाकत के घायल होने पर उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती भी करवाया गया है। इस बीच उससे पूछताछ भी जारी है।
हॉस्टल के कमरे में रची गई थी साजिश
सदाकत से पूछताछ में षडयंत्र का पूरा किस्सा उजागर हुआ है। मामले में पुलिस आयुक्त रमित शर्मा की ओर से जानकारी दी गई कि सदाकत गाजीपुर के गहमर के बारा का निवासी है। उसके द्वारा प्रयागराज में रहकर एलएलबी की डिग्री ली गई और उसने हाईकोर्ट से वकालत की। इसके बाद वह विवि परिसर में ही रहकर स्टूडेंट पॉलिटिक्स करता। उसके द्वारा पूर्व विधायक के साथ इंटरनेट पर फोटो भी डाली गई। उसका मिलना जुलना मेहंदौरी के गुलाम से भी हुआ। वह अक्सर मुस्लिम हॉस्टल के कमरे में भी आने-जाने लगा। गुलाम का भी पूर्व विधायक के साथ उठना बैठना था। हालांकि बाद में उन्होंने दूरी बना ली। पुलिस आयुक्त के अनुसार गुलाम ने सदाकत के कमरे में ही उमेश पाल हत्याकांड की रुपरेखा तैयार की थी। आपको बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद पुलिस सरगर्मी से आऱोपियों की तलाश में जुटी हुई है औऱ इस बीच पीडीए भी आरोपियों की अवैध संपत्तियों की जांच में जुटा हुआ है।
उमेश पाल हत्याकांड: पीडीए जुटा रहा आरोपियों की संपत्तियों की जानकारी, बुलडोजर चलाने की तैयारी
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।