प्रयागराज उमेश पाल हत्याकांड मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। इस बीच आरोपियों की संपत्तियों को चिन्हित करने का काम भी जारी है। पीडीए अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलाने की तैयारी में है।
प्रयागराज: राजू पाल हत्याकांड मामले में गवाह उमेश पाल और उनके गनर की हत्या को लेकर आरोपियों के खिलाफ एक्शन जारी है। इस बीच तैयारी चल रही है और उसके बाद नामजद आरोपियों के घर पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण का बुलडोजर गरजेगा। हत्याकांड में शामिल शूटरों की संपत्तियों का विवरण पीडीए के द्वारा जुटाया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस की मदद से भवनों और प्लाटों की सूची को तैयार करवाया जाएगा।
संपत्तियों को किया जा रहा चिन्हित
आपको बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में आरोपियों पर सख्त एक्शन को लेकर पीडीए भी शिकंजा कसता नजर आ रहा है। सीएम के सख्त रुख के बाद पीडीए उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों की संपत्तियों को चिन्हित कर रहा है। ज्ञात हो कि सीएम योगी ने विधानसभा में भी कहा था कि माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे। जिसके बाद अब इन शूटरों के घरों पर बुलडोजर चलाने की तैयारी की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कई नामजद आरोपियों के घरों का विवरण जुटाया भी जा चुका है। हालांकि इस मामले में नामजद मुख्य आरोपी अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ के घर पर पहले ही बुलडोजर चल चुका है। लेकिन उनके अलावा अन्य आरोपियों की संपत्तियों को चिन्हित करने का काम जारी है।
एक अन्य आरोपी हुआ गिरफ्तार
रिपोर्टस के अनुसार आरोपियों के कई घरों का मानचित्र पीडीए से पास नहीं है। लिहाजा उन सभी पर बुलडोजर का एक्शन देखने को मिल सकता है। वहीं इस बीच उमेश पाल हत्याकांड से जुड़े एक अन्य आरोपी को पुलिस ने इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के मुस्लिम हॉस्टल से गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इससे पहले आरोपी अरबाज को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया। जबकि अन्य साथी फरार है। ज्ञात हो कि उमेश पाल को बदमाशों ने दौड़ाकर बम और गोली से उड़ा दिया था। बताया जा रहा है कि अरबाज ही उमेश पाल हत्याकांड में इस्तेमाल कार को लेकर घटनास्थल तक पहुंचा था।
असम के डिब्रूगढ़ में खत्म होगी 'एमवी गंगा विलास' की यात्रा, जानिए टिकट और क्रूज की खास बातें