उमेश पाल हत्याकांड: पीडीए जुटा रहा आरोपियों की संपत्तियों की जानकारी, बुलडोजर चलाने की तैयारी

Published : Feb 28, 2023, 11:40 AM ISTUpdated : Mar 09, 2023, 08:24 PM IST
prayagraj umesh pal

सार

प्रयागराज उमेश पाल हत्याकांड मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। इस बीच आरोपियों की संपत्तियों को चिन्हित करने का काम भी जारी है। पीडीए अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलाने की तैयारी में है।

प्रयागराज: राजू पाल हत्याकांड मामले में गवाह उमेश पाल और उनके गनर की हत्या को लेकर आरोपियों के खिलाफ एक्शन जारी है। इस बीच तैयारी चल रही है और उसके बाद नामजद आरोपियों के घर पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण का बुलडोजर गरजेगा। हत्याकांड में शामिल शूटरों की संपत्तियों का विवरण पीडीए के द्वारा जुटाया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस की मदद से भवनों और प्लाटों की सूची को तैयार करवाया जाएगा।

संपत्तियों को किया जा रहा चिन्हित

आपको बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में आरोपियों पर सख्त एक्शन को लेकर पीडीए भी शिकंजा कसता नजर आ रहा है। सीएम के सख्त रुख के बाद पीडीए उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों की संपत्तियों को चिन्हित कर रहा है। ज्ञात हो कि सीएम योगी ने विधानसभा में भी कहा था कि माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे। जिसके बाद अब इन शूटरों के घरों पर बुलडोजर चलाने की तैयारी की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कई नामजद आरोपियों के घरों का विवरण जुटाया भी जा चुका है। हालांकि इस मामले में नामजद मुख्य आरोपी अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ के घर पर पहले ही बुलडोजर चल चुका है। लेकिन उनके अलावा अन्य आरोपियों की संपत्तियों को चिन्हित करने का काम जारी है।

एक अन्य आरोपी हुआ गिरफ्तार

रिपोर्टस के अनुसार आरोपियों के कई घरों का मानचित्र पीडीए से पास नहीं है। लिहाजा उन सभी पर बुलडोजर का एक्शन देखने को मिल सकता है। वहीं इस बीच उमेश पाल हत्याकांड से जुड़े एक अन्य आरोपी को पुलिस ने इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के मुस्लिम हॉस्टल से गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इससे पहले आरोपी अरबाज को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया। जबकि अन्य साथी फरार है। ज्ञात हो कि उमेश पाल को बदमाशों ने दौड़ाकर बम और गोली से उड़ा दिया था। बताया जा रहा है कि अरबाज ही उमेश पाल हत्याकांड में इस्तेमाल कार को लेकर घटनास्थल तक पहुंचा था।

असम के डिब्रूगढ़ में खत्म होगी 'एमवी गंगा विलास' की यात्रा, जानिए टिकट और क्रूज की खास बातें

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ