20 फीट गहरा कुंआ-मासूम बच्ची और खतरनाक सांप का डेरा, देखिए फिर भी वो कैसे बच गई जिंदा

यूपी के बदायूं में एक कुएं में सांपों से लिपटा हुआ नवजात मिला। कुएं से रोने की आवाज आने के बाद ग्रामीणों ने उसे बाहर निकाला। नवजात पूरी तरह से सुरक्षित है और ग्रामीणों ने उसे गोद लेने की भी इच्छा जताई है।

बदायूं: नवजात बच्चे को 20 फीट गहरे कुएं में फेंके जाने का मामला जनपद के फैजगंज बेहटा इलाके से सामने आया। हालांकि 20 फीट गहरे कुएं में फेंके जाने के बाद भी मासूम पूरी तरह से सुरक्षित रहा और सांप रातभर नवजात के शरीर से लिपटा रहा। जब ग्रामीणों के द्वारा बच्चे के रोने की आवाज सुनी गई तो उन्होंने उसे कुएं से बाहर निकाला। आनन-फानन में उसे आसफपुर सीएचसी ले जाया गया और वहां उसका इलाज जारी है।

कुएं से आ रही थी बच्चे के रोने की आवाज

Latest Videos

आपको बता दें कि बसोमी गांव की निवासी सोमवती का फैजगंज बेहटा इलाके में गांव से तकरीबन आधा किमी की दूरी पर खेत है। वह सुबह तकरीबन आठ बजे अपने खेत पर पहुंची। यहां उन्हें एक नवजात के रोने की आवाज सुनाई दी। इसके बाद सोमवती ने खेत में वर्षों पुराने कुएं में झांककर देखा। इस कुएं में पानी न होने के चलते यहां सांपों ने डेरा बना लिया है।

बच्चे को गोद लेने के लिए लगी लाइन

सोमवती ने कुएं में ध्यान से देखा तो वहां पर एक नवजात रो रहा था। इस बात की जानकारी आनन-फानन में ग्रामीणों को दी गई। देखते ही देखते कुएं के पास तमाम लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पाकर एसओ फैजगंज बेहटा सिद्धांत शर्मा भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद लोगों ने हिम्मत जुटाई और कुएं के अंदर दाखिल हुए। ग्रामीणों का कहना है कि एक सांप ने कुएं में बच्चे की नाल को अपने मुंह से पकड़ लिया था। इसके बाद बच्चे की नाल को ब्लेड से काटकर बाहर निकाला गया। आनन-फानन में उसे आसफपुर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। आसफपुर स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. ईशान खान का कहना है कि नवजात पूरी तरह से स्वस्थ्य है। मामले को लेकर चाइल्ड लाइन को भी जानकारी दे दी गई है। वहीं गांव में इस बच्चे को गोद लेने वालों की लाइन लगी हुई है।

बदायूं ट्रिपल मर्डर: खूनी संघर्ष के बाद पुलिस पर फूटा परिजनों का गुस्सा, बोले- अगर लिया जाता एक्शन तो न बिछतीं इतनी लाशें

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi: 'युद्ध में नहीं, बुद्ध में है भविष्य' #Shorts
महाकुंभ 2025 जयपुर राजस्थान की तर्ज पर बनाया गया हवामहल
'महंत जी जेब में क्या था?' CM Yogi के सामने ऐसा क्या हुआ जो हंस पड़े सभी साधु-संत
महाकुंभ 2025: विधुर बाबा की कहानी, नेपाल से प्रयागराज वो भी साइकिल से...
Sanjay Singh: देश की गाली-गलौज पार्टी के बारे में बहुत बड़ा खुलासा करने जा रहा हूं...