Premanand Maharaj Controversy : धीरेंद्र शास्त्री ने दिया बड़ा बयान, बोले 'जिसके पेट में दर्द हो, वो...

Published : Feb 10, 2025, 10:07 PM IST
premanand maharaj controversy bageshwar dham dhirendra shastri shows Support

सार

premanand maharaj controversy : धीरेंद्र शास्त्री ने वृंदावन विवाद पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जो देवियों को बाबा की यात्रा से आपत्ति है, वो इंसान नहीं हो सकते। 

Premanand Maharaj Controversy : वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज की रात्रिकालीन पद यात्रा पर कुछ महिलाओं द्वारा आपत्ति उठाने के मामले में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि जैसे पूर्व में राक्षसों को हवन-पूजन में आपत्ति होती थी, इंसानों को नहीं। जो देवियों को बाबा की यात्रा से तकलीफ है, वह इंसान तो हो ही नहीं सकता। जिनके पेट में दर्द है वे वृंदावन छोड़कर दिल्ली चले जाएं। वृंदावन में तो सिर्फ राधे-राधे ही चलेगा।

'जरूरत पड़ी तो प्रेमानंद महाराज की यात्रा फिर शुरू कराएंगे'

धीरेंद्र शास्त्री ने अपने चुटीले अंदाज में कहा कि उनकी वह ठठरी बांधेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो वे वृंदावन जाकर प्रेमानंद महाराज से प्रार्थना करेंगे कि वे अपनी यात्रा फिर शुरू करें।

महाशिवरात्रि पर बागेश्वर धाम में 251 कन्याओं का विवाह

बागेश्वर धाम में इस साल भी महाशिवरात्रि पर विशाल कन्या विवाह महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 251 बेटियों का विवाह कराया जाएगा। इस अवसर पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने विवाह के लिए चयनित कन्याओं की सूची जारी की। इसमें 108 बेटियां आदिवासी समाज से हैं और 143 अन्य समाजों से चयनित हुई हैं। उन्होंने कहा कि यह विवाह महोत्सव हिंदू समाज के सहयोग से संभव हो रहा है और मंदिरों में चढ़ाए गए दान का उपयोग हिंदू बेटियों के विवाह के लिए होना चाहिए। उन्होंने सरकार से मंदिरों को अधिग्रहण से बाहर निकालने की मांग भी की।

यह भी पढ़ें : कानपुर वालों की तो मौज ही मौज! 10 नए स्टेशनों के लिए Kanpur Metro तैयार!

सख्त मानकों के आधार पर हुआ कन्याओं का चयन

  • इस विवाह महोत्सव के लिए 1000 से अधिक आवेदन आए थे, जिनमें से 251 बेटियों को चयनित किया गया है।
  • 60 लोगों की सर्वे टीम ने एक महीने तक ग्रामीणों, पड़ोसियों और जनप्रतिनिधियों से बातचीत कर बेटियों का चयन किया।
  • 54 बेटियां अनाथ हैं, 94 बेटियों के पिता नहीं हैं, 12 बेटियां मात्रहीन हैं, और 87 बेटियां अत्यंत गरीब परिवारों से हैं।
  • नौ राज्यों की बेटियां इस विवाह में शामिल होंगी, जिनमें सबसे अधिक 209 बेटियां मध्य प्रदेश से हैं।

ग्रेट खली भी होंगे विवाह समारोह का हिस्सा

प्रसिद्ध रेसलर ग्रेट खली ने बागेश्वर धाम में महाराज का आशीर्वाद लिया और कन्या विवाह की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने घोषणा की कि 24 फरवरी को विवाह महोत्सव के दौरान एक जबरदस्त कुश्ती प्रतियोगिता (CWC) आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने और खेलों में रुचि बढ़ाने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : Jhansi: साले की पत्नी से इश्क़ लड़ा रहे थे जीजा! उठाया ऐसा कदम, सन्न रह गया पूरा परिवार!

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

चार्जिंग स्टैंड की आड़ में कफ सिरप तस्करी का भंडाफोड़, 30 हजार शीशियां बरामद
बात-बात पर FIR? नेहा सिंह का नया वीडियो आग की तरह फैल रहा सोशल मीडिया पर