पीएम मोदी की यात्रा से पहले अयोध्या में किलेबंदी, NSG कमांडो के साथ तैनात रहेंगे 5 हजार पुलिसकर्मी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अयोध्या आएंगे। उनकी सुरक्षा के लिए NSG कमांडो के साथ पुलिस के 5 हजार जवानों को तैनात किया गया है। हवाई निगरानी के लिए AI आधारित ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा।

 

अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अयोध्या (Narendra Modi Ayodhya Visit) आने वाले हैं। उनकी सुरक्षा के लिए शहर की किलेबंदी कर दी गई है। NSG कमांडो के साथ ही पुलिस के 5 हजार जवानों की तैनाती की गई है। पीएम का विशेष विमान सुबह 10:45 अयोध्या एयरपोर्ट पर लैंड करेगा। पीएम दोपहर करीब 2:15 बजे नई दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे।

पीएम की सुरक्षा के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बल (CPMF) की छह कंपनियां अयोध्या में हैं। 17 एसपी, 40 एएसपी और 82 सर्कल अधिकारी और 90 इंस्पेक्टर विभिन्न प्रमुख बिंदुओं पर तैनात रहेंगे। तीन सुपर जोन और 14 जोन बनाए गए हैं। इनकी सुरक्षा की निगरानी DIG रैंक के अधिकारी करेंगे। यातायात व्यवस्था देखने के लिए 75 ट्रैफिस पुलिसकर्मियों की एक अलग टीम को तैनात किया जाएगा।

Latest Videos

AI आधारित ड्रोन से होगी निगरानी
सरयू नदी में भी सुरक्षा को लेकर इंतजाम किए गए हैं। नदी में SDRF और PAC के कर्मियों को तैनात किया गया है। पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। सुरक्षा बल निगरानी के लिए AI आधारित ड्रोन इस्तेमाल कर रहे हैं। इनसे कार्यक्रम स्थल की हवाई निगरानी की जाएगी।

15 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास करेंगे पीएम

पीएम मोदी शनिवार को अयोध्या में 15 हजार करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वह सुबह अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन के नाम से पुनर्विकसित अयोध्या रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान नई अमृत भारत ट्रेनों और वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। वह कई अन्य रेलवे परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे।

यह भी पढ़ें- महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा अयोध्या में नए हवाई अड्डा का नाम, पीएम मोदी करेंगे 30 दिसंबर को उद्घाटन

दोपहर में पीएम नवनिर्मित अयोध्या एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। वह एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भी भाग लेंगे। इस दौरान 15 हजार 700 करोड़ रुपए से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इनमें अयोध्या और उसके आसपास के क्षेत्रों के विकास के लिए लगभग 11 हजार 100 करोड़ रुपए की परियोजनाएं और पूरे उत्तर प्रदेश में अन्य परियोजनाओं से संबंधित लगभग 4600 करोड़ रुपए की परियोजनाएं शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- Good News: राम मंदिर उद्घाटन के बाद होगी लक्ष्मी की बरसात, CAIT का दावा- '50 हजार करोड़ रुपए का होगा बिजनेस'

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts