इन दो अमृत भारत, छह वंदे भारत ट्रेनों को पीएम नरेंद्र मोदी ने दिखाई हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन से दो अमृत भारत और छह वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। अमृत भारत सुपरफास्ट ट्रेनों की नई श्रेणी है।

अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर दो अमृत भारत (Amrit Bharat Express) और छह वंदे भारत (Vande Bharat Express) ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। अमृत भारत सुपरफास्ट ट्रेनों की नई श्रेणी है। इस ट्रेन में बिना एयर कंडीशनर वाले डिब्बे हैं।

तेज रफ्तार के लिए अमृत भारत ट्रेन के दोनों छोर पर इंजन लगे हैं। यह रेल यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं देगी। इसमें खूबसूरती से डिजाइन की गई सीटें, बेहतर सामान रैक, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, एलईडी लाइट्स, सीसीटीवी और सार्वजनिक सूचना प्रणाली जैसी कई सुविधाएं दी गईं हैं। नई अमृत भारत ट्रेनें दरभंगा-अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस और मालदा टाउन-सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनस (बेंगलुरु) अमृत भारत एक्सप्रेस के रूप में चलेंगी।

Latest Videos

पीएम ने छह वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई

पीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए छह वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। इनमें से दो नई वंदे भारत ट्रेनें दक्षिणी रेलवे द्वारा चलाई जा रही हैं। ये ट्रेनें कोयंबटूर जंक्शन -बेंगलुरु छावनी-कोयंबटूर वंदे भारत एक्सप्रेस और मंगलुरु सेंट्रल-मडगांव-मंगलुरु सेंट्रल वंदे भारत एक्सप्रेस हैं।

नई कोयंबटूर-बेंगलुरु वंदे भारत ट्रेन बेंगलुरु-कोयंबटूर सेक्टर में सबसे तेज ट्रेन सेवा बन जाएगी। यह कोयंबटूर-बेंगलुरु कैंट के बीच 380 किलोमीटर की दूरी 6 घंटे 20 मिनट में और वापसी में 6 घंटे 30 मिनट में तय करेगी। कोयंबटूर-बेंगलुरु कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत के साथ तमिलनाडु को पांचवीं वंदे भारत सेवा मिलेगी। यह नई वंदे भारत एक्सप्रेस कोयंबटूर को बेंगलुरु से जोड़ती है। यह तमिलनाडु और कर्नाटक को जोड़ने वाली दूसरी वंदे भारत ट्रेन है।

यह भी पढ़ें- LIVE: कुछ ही देर में अयोध्या पहुंचने वाले हैं पीएम मोदी, सबसे पहले रेलवे स्टेशन बिल्डिंग का उद्घाटन

इसके साथ ही पीएम ने श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस, अमृतसर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस, जालना-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस और अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल वंदे भारत एक्सप्रेस की भी शुरुआत की।

यह भी पढ़ें- एयरपोर्ट से लेकर 6 नई वंदे भारत तक... Rs 15,000 Cr के इन प्रोजेक्ट्स की सौगात देंगे पीएम मोदी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts