पत्नी, साला, साली... और मौत! बेहद दर्द भरा था इंस्पेक्टर तरुण पांडेय की जिंदगी का आखिरी चैप्टर

Published : Apr 08, 2025, 04:04 PM ISTUpdated : Apr 08, 2025, 05:16 PM IST

प्रयागराज के इंस्पेक्टर तरुण पांडेय ने 6 मार्च को लाइसेंसी राइफल से गोली मारकर सुसाइड कर लिया। उन्होंने एक सुसाइड नोट छोड़ा, जिसमें पत्नी, साली और साले को मौत का जिम्मेदार ठहराया। जानें पूरा मामला।

PREV
17
वाराणसी क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर ने खुद को मार ली थी गोली

यूपी के प्रयागराज में वाराणसी क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर तरुण कुमार पांडेय ने खुद की लाईसेंसी रायफल से गोली मारकर सुसाइड कर लिया था। उनकी मौत के बाद उनका सुसाइड नोट सामने आया है। साथ में उन्होंने अपनी पत्नी को व्हाट्सएप पर वायस रिकार्डिंग और सुसाइड नोट दोनों भेजा है और वायस रिकार्डिंग में कहा कि देखों मेरी मौत का लाइव। इंस्पेक्टर ने अपनी मौत् का जिम्मेदार अपनी पत्नी, साली और साले को ठहराया है। इस चौकाने वाली घटना ने पूरे पुलिस महकमे को झकझोर कर रख दिया है।

27
गंभीर बीमारी से ग्रसित थे तरुण पांडेय

मूलत: गोंडा जिले के नवाबगंज के रहने वाले तरुण कुमार पांडेय प्रयागराज के म्यौर रोड में मकान बनाकर रहते थे। एक मार्च को उन्होंने अपनी बेटी की शादी अयोध्या में की थी। होली से पहले और बेटी की शादी के बाद ही उनकी पत्नी अपने बेटे के पास बंगलौर चली गई थी थी। तरुण गंभीर बीमारी से ग्रसित थे। उनकी रीढ़ की हड्डी टूट गई थी। जिसका दिल्ली में उन्होंने आपरेशन कराया था। अभी भी वहीं उनका इलाज चल रहा था। शनिवार को ही वह दिल्ली से अपने घर लौटे थे और रविवार को उन्होंने देर शाम घर पर सुसाइड कर लिया था।

37
सुसाइड नोट में इंस्पेक्टर ने बयां किया अपना दर्द

'मै गरीब ब्राह्मण परिवार का बेटा हूं, इसलिए अपनी पीड़ा किसी से कह नहीं पाया, क्योकि इससे समाज में हमारे परिवार की बड़ी बेइज्जती होती। सिर्फ अपने भाई से बताता था। आज मरने से पहले मैं यह बताना चाहता हूं कि मेरी आत्महत्या में मेरी पत्नी, साली और साले जिम्मेदार हैं। इन लोगों ने मुझे आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया है। अतः मेरी गुजारिश है कि इन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाए।'

47
दो पेज के सुसाइड नोट में बयां किया अपना दर्द

यह बातें आत्महत्या करने से पहले वाराणसी क्राइम ब्रांच के तरुण  पांडेय ने अपने सुसाइड नोट में लिखा था। दो पेज के सुसाइड नोट में उन्होंने अपनी पीड़ा बयां करते हुए लिखा है कि एक मार्च को हमने अपनी बेटी की शादी अयोध्या में की। उसके पहले सगाई लखनऊ में की थी। इस दौरान फर्जी पते पर मेरा इंश्योरेंस कराकर मुझे जलाकर मारने की कोशिश की गई, ताकि इंश्योरेंस से मिलने वाली रकम हमारी ससुराल वाले हड़प सकें। उन्होंने स्पष्ट लिखा है कि मेरी आत्महत्या की जिम्मेदार पत्नी पूनम पांडेय, साली बिंदू शुक्ला और साले प्रदीप मिश्रा जिम्मेदार हैं।

57
25 साल में सारी दौलत उठा ले गए साला-साली

इंस्पेक्टर तपन पांडेय ने लिखा है कि बीते 25 सालों की नौकरी में मेरे पास जो भी धन दौलत थी, सब कुछ मेरे ससुराल वालों ने मेरी पत्नी को बहला फुसलाकर ले लिए। सूत्रों के अनुसार सुसाइड नोट में इंस्पेक्टर ने लिखा है कि उन्हें मारने के लिए कई बार साजिश रची गई। उन्होंने लिखा है कि मेरी मौत के बाद जो भी पैसा मेरे नाम पर मिले उसे मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करा दिया जाए, किसी घरवाले को न दिया जाए। सुसाइड नोट में वाराणसी क्राइम ब्रांच में इंस्पेक्टर रहे तरुण पांडेय ने सारी वेदना प्रगट की है।

67
सुसाइड से पहले पत्नी को भेज रहे थे व्हाट्सएप वायस मैसेज

उन्होंने लिखा है कि होली के पहले उनकी पत्नी यहां से सारा जेवर और पैसे लेकर चली गई और कहीं कि वह अब कभी नहीं आएगी। उन्होंने तीनों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई करने की भी गुजारिश की है। सूत्रों के अनुसार पुलिस उनके मोबाइल को भी खंगाल रही है, क्योकि आत्महत्या से पहल वह व्हाट्सएप पर किसी को वाइस रिकार्डिंग भेजना चाह रहे थे। पुलिस ने उनका मोबाइल कब्जे में ले लिया है लेकिन अभी कोई मुकदमा नहीं दर्ज किया गया है।

77
पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर गांव चले गए परिजन

गौरतलब है कि म्योर रोड स्थित आवास पर लाईसेंसी राईफल से गोली मारकर सुसाइड करने वाले 52 वर्षीय इंस्पेक्टर तरुण पांडेय के पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर परिवार उनके पैतृक गांव गोंडा चले गए। इंस्पेक्टर ने जब सुसाइड किया तो उनके पैर बेड से लटक रहे थे और पास में ही राइफल व बीयर की बोतल पड़ी थी। फोरेंसिक जांच में खुलासा हुआ कि पहली गोली मिस हुई, जिसके बाद दूसरी गोली गले के नीचे से होते हुए सिर के ऊपरी हिस्से से निकल गई। चेहरा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories