Public Holiday: 10 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, बंद रहेंगे सारे स्कूल,कॉलेज और सरकारी दफ्तर

Published : Apr 07, 2025, 03:04 PM IST
Public Holiday On 10 April

सार

Public Holiday: इस महीने बच्चों और कर्मचारियों की मौज होने वाली है। 10 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। इस दौरान सारे स्कूल,कॉलेज बंद रहेंगे।

Public Holiday: अप्रैल महीने में लोगों को छुट्टियों की भरमार मिलने वाली है। 10 अप्रैल को प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इस दौरान सारे बैंक, स्कूल-कॉलेज और सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। आइए जानते हैं कि आखिर सरकार ने इस दिन को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का निर्णय क्यों लिया है।

10 अप्रैल को छुट्टी की घोषणा

भगवान महावीर जयंती 10 अप्रैल को मनाई जाएगी, जो जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर के जन्मदिवस का प्रतीक है। इस खास मौके पर उत्तर प्रदेश में स्कूल, बैंक और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। यह पर्व हर साल चैत्र महीने के 13वें दिन आता है, इसलिए इसकी तारीख हर साल बदलती रहती है। साल 2025 में महावीर जयंती गुरुवार, 10 अप्रैल को मनाई जाएगी और इस दिन बच्चों को स्कूल की छुट्टी मिलगी।

यह भी पढ़ें: UP: पुलिस बनी पार्टनर, चोर बने मास्टरमाइंड! भूसे के ढेर और खेत से निकले नोटों के बंडल

इस महीने इतने दिनों की छुट्टी

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी अवकाश तालिका के अनुसार, 10 अप्रैल को महावीर जयंती, 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती और 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे के अवसर पर भी सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इन सभी अवसरों पर स्कूल, कॉलेज, सरकारी कार्यालयों और बैंकों में छुट्टी रहेगी। बैंक यूनियनों द्वारा जारी सूची में भी 10, 14 और 18 अप्रैल को बैंक बंद रहने की जानकारी दी गई है।

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कबड्डी प्रतियोगिता 2025: UP चैम्पियन-पूर्वोत्तर रेलवे उपविजेता, CM योगी ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया
योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक