राम मंदिर उद्घाटन को लेकर तैयारियां चल रही हैं। 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पीएम मोदी करेंगे। ऐसे में राम मंदिर उद्घाटन के दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है।
अयोध्या। राम मंदिर उद्घाटन को लेकर भक्तों में उत्साह बढ़ता जा रहा है। देश भर में भक्त राम भक्ति में लीन हो गए हैं। मंदिर के उद्घाटन को लेकर घर-घर श्रीराम मंदिर के अक्षत और आमंत्रण कार्ड बांटे जा रहे हैं। 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जानी है। ऐसे में मुख्यमंंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस महाआयोजन को लेकर प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा कर दी है।
स्कूल-कॉलेज, सरकारी दफ्तर बंद
22 जनवरी को राम मंदिर उद्घाटन के अवसर पर सभी स्कूल-कॉलेज औऱ सरकारी दफ्तरों में अवकाश रहेगा। ऐसे में घर पर बैठकर लोग राम मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम को आराम से लाइव देख सकेंगे। वहीं आयोजन के दिन भीड़ कम हो रास्तों में इसलिए भी सार्वजनिक छुट्टी घोषित की गई है जिससे लोगों को भी परेशानी न होने पाए। प्रयागराज में माघ मेला शुरू होने के कारण भी श्रद्धालुओं की भीड़ यूपी की तरफ बढ़ जाएगी।
अयोध्या आने वाली हर सड़क ग्रीन कॉरिडोर
अयोध्या नगरी आने वाले भक्तों को कोई परेशानी न हो इसलिए 14 जनवरी प्रदेश में स्वच्छता अभियान भी शुरू किया जाएगा। यह भी आदेश दिया गया है कि अयोध्या आने वाली हर सड़क को ग्रीन कॉरिडोर बना दिया जाए। इस रोड पर जरा भी अतिक्रमण न होने का निर्देश दिया गया है।
पार्किंग की व्यवस्था हो ताकि जाम न लगे
सीएम योगी का निर्देश है कि सड़कों पर पार्किंग की व्यापक व्यवस्था होनी चाहिए ताकि मंदिर के आसपास के रास्तों पर जाम न लगे। अयोध्या प्रशासन को पार्किंग और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना होगा क्योंकि लाखों की संख्या में यहां भक्त और विशिष्ट जन आएंगे।