
Public Holiday: मार्च का महीना त्योहारों से भरा होता है। इन खास मौकों पर लोग छुट्टी का बेसब्री से इंतजार करते हैं। इस महीने एक दिन की छुट्टी मिलने पर तीन दिन का वीकेंड मिलने वाला है। जिससे आप परिवार और दोस्तों के साथ त्योहारों का पूरा आनंद ले सकते हैं। आइए जानते हैं कि कब-कब मिलेगी आपको छुट्टी।
यूपी में यह धूमधाम से मनाया जाता है खासकर बरसाना, मथुरा, वृंदावन और काशी जैसी जगहों पर इसकी अलग ही रौनक होती है। इस महीने आपको लगातार चार दिन की छुट्टी मिल सकती है। अगर आप छुट्टियों का इंतजार कर रहे हैं तो मार्च में आपको लगातार तीन दिन की छुट्टी मिलने वाली है।
यह भी पढ़ें: Public Holiday: खुशखबरी! मार्च में 14, 15, 16 मार्च को रहेगी छुट्टी, स्कूल,कॉलेज, बैंक सब रहेंगे बंद
13 मार्च को होलीकादहन है। 14 मार्च को होली की छुट्टी रहेगी, 15 मार्च को दूसरा शनिवार होने के कारण ज्यादातर दफ्तर और कॉलेज बंद रहेंगे, और 16 मार्च को रविवार की साप्ताहिक छुट्टी होगी। अगर आपके ऑफिस में इस दिन छुट्टी नहीं है तो आप ऐसे में एक दिन की छुट्टी प्लान कर सकते हैं। यह चार दिन का परफेक्ट ब्रेक होगा, जिसमें आप कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं या परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।