“आपकी बच्ची हमारे पास है” 16 साल की बच्ची अचानक गायब, फिर वकील को आया धमकी भरा मैसेज

Published : Dec 12, 2025, 03:45 PM IST
raebareli lawyer instagram kidnapping threat case

सार

रायबरेली में एक सरकारी वकील को इंस्टाग्राम पर बेटी के किडनैप की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। FIR दर्ज कर पुलिस ने सर्विलेंस और साइबर टीम की मदद से जांच शुरू कर दी है। परिवार दहशत में है और पुलिस हर एंगल से सुराग तलाश रही है।

रायबरेली। एक पल में घर की शांति खिन्न हो गई, सोशल मीडिया पर आए एक संदेश ने एक सरकारी वकील के घर में हड़कंप मचा दिया। इंस्टाग्राम पर भेजे गए संदेश में बताया गया कि उनकी 16 साल की बेटी किडनैप कर ली गई है। परिवार ने खोजबीन और सुरक्षा एजेंसियों को सूचना देने के बाद मामला पुलिस के संज्ञान में आया और जांच शुरू हो गई है।

इंस्टाग्राम मैसेज आया, घर में अफरातफरी मच गई

भदोखर थाना अंतर्गत बेलागुसीसी गांव के रहने वाले वकील ने बताया कि घर पर मौजूद रहने के बावजूद कुछ समय बाद वे जब वापस लौटे तो उनकी बेटी गायब थी। घर-घर खोजने पर भी कोई सुराग नहीं मिला। इसी बीच उन्हें इंस्टाग्राम अकाउंट पर संदेश प्राप्त हुआ जिसमें लिखा था कि "आपकी बच्ची हमारे पास है" यह संदेश पाकर परिवार में भय और बेचैनी फैल गई।

यह भी पढ़ें: अपने ही 3 बच्चों को जिंदा दफनाने के लिए कब्र खोद रहा था शख्स, सामने आई खौफनाक कहानी

परिजन और सख्त खोजबीन, पर न मिली कोई ठोस जानकारी

वकील ने बताया कि उन्होंने न सिर्फ घर में बल्कि पड़ोसियों और बेटी की सहेलियों से भी संपर्क कर परिस्तिथि का पता लगाने की कोशिश की, लेकिन किसी को स्पष्ट जानकारी नहीं मिली। परिवार के हतप्रभ होने पर वह तुरंत पुलिस के पास जाकर शिकायत दर्ज कराने पहुंचे।

पुलिस ने FIR दर्ज कर सर्विलेंस टीम लगाया

रायबरेली के सीओ सिटी अरुण नौहर ने पुष्टि की कि इस मामले में FIR दर्ज कर ली गई है। उन्होंने बताया कि सर्विलेंस टीम, साइबर सेल और स्थानीय थाने की टीमों को तैनात कराकर हर सम्भव एंगल से जांच शुरू कर दी गई है। इंस्टाग्राम पर आए धमकी भरे मैसेज की भी तकनीकी जांच की जा रही है ताकि संदेश कहां से भेजा गया और किसका है, इसकी पहचान की जा सके।

परिवार का रो-रोकर बुरा हाल, पड़ोस में चर्चा का विषय

घटना के बाद परिवार और पड़ोसियों में भारी चिन्ता है। वकील ने मीडिया को बताया कि बेटी की सुरक्षा उनके लिए सर्वोपरि है और वे हर जरुरी कदम उठा रहे हैं। वहीं इलाके में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग पुलिस कार्रवाई की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

पुलिस की अपील और अगले कदम

अधिकारियों ने कहा है कि फिलहाल आरोप-प्रत्यारोप के आधार पर कोई निष्कर्ष नहीं निकाले जा सकते। जनता से अपील की गई है कि वे अफवाह न फैलाएं और जिनके पास घटना से जुड़ी कोई जानकारी हो, वह नज़दीकी थाने को सूचित करें। पुलिस ने कहा कि तकनीकी सबूतों और CCTV फुटेज की मदद से जल्द ही घटनास्थल व संदिग्धों तक पहुंचने की कोशिश की जाएगी।

यह भी पढ़ें: कौन बनेगा यूपी बीजेपी का नया कप्तान? नामांकन से पहले हलचल तेज, रेस में आगे कौन?

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

कौन बनेगा यूपी बीजेपी का नया कप्तान? नामांकन से पहले हलचल तेज, रेस में आगे कौन?
UP: सरकारी स्कूल में बच्ची की मुस्कान-क्यूट अंदाज पर टीचर फिदा, शेयर किया प्यारा वीडियो