राहुल गांधी को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ा झटका, सेना पर टिप्पणी मामले में याचिका खारिज

Published : Jun 04, 2025, 05:45 PM IST
Rahul Gandhi MP visit

सार

Rahul Gandhi army remarks controversy: राहुल गांधी को सेना पर टिप्पणी मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट से फटकार लगी है। कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज करते हुए लखनऊ कोर्ट में पेशी का आदेश बरकरार रखा। जानिए क्या है पूरा विवाद।

Rahul Gandhi army remarks controversy: भारतीय लोकतंत्र की सबसे अहम पहचान अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता मानी जाती है, लेकिन जब यह स्वतंत्रता राष्ट्र की रक्षा करने वाली संस्था, भारतीय सेना, के सम्मान पर सवाल खड़े करे, तो न्यायपालिका भी सख्त रुख अपना सकती है। कुछ ऐसा ही हुआ जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भारतीय सेना पर कथित विवादास्पद टिप्पणी के मामले में फटकार लगाई और उनकी याचिका को खारिज कर दिया।

कोर्ट ने लगाई फटकार, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की सीमा होती है

इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के न्यायमूर्ति सुभाष विद्यार्थी की एकल पीठ ने राहुल गांधी की याचिका पर सुनवाई करते हुए साफ कहा कि “संविधान का अनुच्छेद 19(1)(ए) अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की गारंटी तो देता है, लेकिन यह अधिकार पूर्ण नहीं है। यदि कोई टिप्पणी देश की सेना के सम्मान को ठेस पहुंचाती है, तो वह इस मौलिक अधिकार की आड़ में नहीं बच सकती।”

2022 की भारत जोड़ो यात्रा बनी विवाद की जड़

यह पूरा मामला कांग्रेस की 2022 की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी द्वारा कथित तौर पर भारतीय सेना को लेकर दिए गए बयान से जुड़ा है। सेना पर की गई टिप्पणी को अपमानजनक मानते हुए लखनऊ निवासी और सीमा सड़क संगठन के पूर्व निदेशक (कर्नल समकक्ष) उदय शंकर श्रीवास्तव ने स्थानीय अदालत में शिकायत दर्ज कराई थी।

लखनऊ कोर्ट से पांचवीं बार पेशी का आदेश

राहुल गांधी को इस मामले में पहले ही लखनऊ की अदालत से कई बार समन मिल चुका है। कोर्ट ने अब उन्हें 23 जून 2025 को बतौर अभियुक्त पेश होने का अंतिम मौका दिया है। इससे पहले वे पेश नहीं हो सके थे, जिस पर कोर्ट ने उनकी उपस्थिति सुनिश्चित कराने को कहा है।

राहुल गांधी की याचिका हाईकोर्ट ने क्यों खारिज की?

राहुल गांधी ने लखनऊ कोर्ट के समन आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी, लेकिन कोर्ट ने साफ कर दिया कि सीआरपीसी की धारा 199(1) के तहत अगर कोई व्यक्ति स्वयं प्रत्यक्ष पीड़ित नहीं है लेकिन कथित अपराध से व्यक्तिगत रूप से आहत हुआ है, तो वह “पीड़ित व्यक्ति” की परिभाषा में आता है और कानूनी कार्रवाई कर सकता है।

सेना पर टिप्पणी को लेकर कोर्ट का कड़ा रुख

कोर्ट ने कहा कि भारतीय सेना देश की सुरक्षा की रीढ़ है और उसके प्रति अपमानजनक टिप्पणी करने वाले बयान अनुच्छेद 19(1)(ए) की सीमाओं का उल्लंघन करते हैं। इस मामले में शिकायतकर्ता ने स्वयं को सेना का हिस्सा मानते हुए व्यक्तिगत अपमान की अनुभूति की है और इसलिए उसे यह मामला दर्ज कराने का अधिकार है।

यह भी पढ़ें: वीडियो गेम नहीं, लखनऊ की सड़कों पर लाइव 'क्रैश', महिला चला रही थी मौत की गाड़ी

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

योगी सरकार का बड़ा ऐलान, अब बाबा साहेब की प्रतिमा को मिलेगी फुल सिक्योरिटी
IndiGo flights : कभी गु्स्सा तो कभी आंसू, वाराणसी में बुजुर्ग यात्रियों का दर्द