राहुल गांधी ने सीएम योगी को बताया 'ठग' तो गरमाया यूपी का सियासी माहौल, सपा नेता बोले- बीजेपी ठगों का समूह

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को राहुल गांधी के द्वारा ठग बताए जाने के बाद सियासी माहौल गरमाया हुआ है। इस बीच यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि राहुल गांधी को अपना बयान वापस लेना चाहिए।

लखनऊ: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ठग कह दिया। इसके बाद यूपी का सियासी माहौल काफी गरमाया हुआ है। यूपी में सत्ताधारी पार्टी के साथ ही अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं के द्वारा भी इस पर टिप्पणी की जा रही है।

केशव प्रसाद बोले- राहुल न बने हिंदुत्व के महाज्ञानी

Latest Videos

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि राहुल गांधी को अपना बयान वापस लेना चाहिए। इस तरह के बयान यूपी स्वीकार नहीं कर सकता है। राहुल गांधी में वरिष्ठता के साथ गंभीरता नहीं आ रही है। देश के प्रधानमंत्री बनने के राहुल गांधी मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं। उसके बाद इस तरह की हल्की बातें अच्छी नहीं लगती है। यूपी और देश तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है और यह कांग्रेस के नेताओं को स्वीकार नहीं होता है। राहुल गांधी हिंदुत्व के महाज्ञानी न बने, हिंदुत्व क्या होता है, यूपी क्या होता है, श्रीराम मंदिर का निर्माण कैसे हो रहा है इस बारे में उन्हें खुद कुछ नहीं पता था।

सपा नेता ने कहा बीजेपी ठगों की पार्टी

सपा नेता सुनील साजन ने कहा कि सीएम योगी गोरक्षपीठ के महंत हैं और वह इस नाते खुद को धार्मिक व्यक्ति कह सकते हैं। लेकिन एक धर्म को मानने वाला व्यक्ति दूसरे धर्म से नफरत नहीं कर सकता। पिछड़े और दलितों का हक छिनने की कोशिश कैसे कर सकता है। लिहाजा वह पूर्ण रूप से न तो धार्मिक हैं और न ही वह संविधान को मान रहे हैं। भाजपा ठगों का समूह है और पिछले 9 सालों से पूरा देश ठगा जा रहा है। पूरे देश को ठगने का काम बीजेपी कर रही है।

 

क्या बोले थे राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कार्यक्रम में कहा था कि योगी जी को अगर हिंदु धर्म समझ में आता तो वह जो करते हैं वो नहीं करते। वह अपने मठ का अपमान कर रहे हैं। वह धार्मिक नेता नहीं बल्कि एक मामूली ठग हैं। आपने कहा कि यूपी में धर्म की आंधी हैं, मैंने इस्लाम धर्म के बारे में पढ़ा, ईसाई और यहूदी धर्म के बारे में पढ़ा। हिंदू धर्म को तो मैं समझता हूं। कोई भी धर्म नहीं कहता है कि नफरत फैलाओ। उत्तर प्रदेश में भाजपा जो कर रही है वह धर्म नहीं अधर्म है। जैसे भी व्यक्ति तपस्या करना बंद कर देता है तो उसके लिए भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस तपस्वियों की पार्टी है जबकि भाजपा और संघ इसके विपरीत है। भारत जोड़ो यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि यह पहला और छोटा कदम हैं। आगे और भी प्रयास किए जाएंगे।

शादी के 15 दिन बाद ही नई बहू ने कर दिया कांड, दर-दर भटक रहा बेबस पति, थाने के चक्कर लगा रहे ससुर

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह