‘दर्द को मत भुनाओ’- राहुल गांधी के सामने लगे पोस्टर, फतेहपुर दौरे पर मचा बवाल

Published : Oct 17, 2025, 10:49 AM IST
rahul gandhi fatehpur visit hariom valmiki case

सार

रायबरेली के दलित युवक हरिओम वाल्मीकि हत्याकांड को लेकर राहुल गांधी फतेहपुर पहुंचे, लेकिन परिवार ने मिलने से इनकार कर दिया। योगी सरकार ने दी परिवार को नौकरी, जबकि राहुल ने कहा- न्याय और सुरक्षा दिलाना ही असली मकसद है।

रायबरेली में दलित युवक हरिओम वाल्मीकि की हत्या के बाद शुरू हुआ राजनीतिक तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच शुक्रवार को कांग्रेस सांसद और नेता विपक्ष राहुल गांधी पीड़ित परिवार से मिलने फतेहपुर पहुंचे, लेकिन परिवार ने उनसे मिलने से इंकार कर दिया। राहुल गांधी के आगमन से पहले ही इलाके में पोस्टर लगाए गए थे जिन पर लिखा था – “दर्द को मत भुनाओ, वापस जाओ... गिद्ध बनकर मंडराते हो, नफरत फैलाते हो।” इस घटनाक्रम ने राजनीतिक माहौल को और गरमा दिया है।

राहुल गांधी बोले, परिवार ने मुझसे आधे घंटे बात की

राहुल गांधी ने दावा किया कि वे हरिओम वाल्मीकि के परिवार से मिले और लगभग 30 मिनट तक बातचीत की। उन्होंने कहा, “परिवार ने मुझे अपनी तकलीफें बताईं। यह मायने नहीं रखता कि वे मिलना चाहते हैं या नहीं, महत्वपूर्ण यह है कि उन्हें सुरक्षा और न्याय मिलना चाहिए।” राहुल ने यह भी आरोप लगाया कि परिवार पर दबाव बनाया जा रहा है और उन्हें धमकाया जा रहा है कि वे कांग्रेस नेताओं से न मिलें। उन्होंने कहा कि “सबसे जरूरी है इस परिवार को सहारा देना और न्याय दिलाना।”

यह भी पढ़ें: खूबसूरत 'काजल' लगाकर दूल्हों को बर्बाद करती थी मथुरा की यह दुल्हन

योगी सरकार ने दी परिवार को मदद और नौकरी

वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश सरकार ने पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद के साथ रोजगार की व्यवस्था की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जिला प्रशासन ने हरिओम वाल्मीकि की बहन कुसुम देवी को अमर शहीद जोधा सिंह अटैया ठाकुर दरियाव सिंह चिकित्सा महाविद्यालय में आउटसोर्स के तहत स्टाफ नर्स के रूप में नियुक्ति पत्र सौंपा है। परिवार ने कहा कि राज्य सरकार ने उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की है।

राहुल गांधी ने साधा योगी सरकार पर निशाना

फतेहपुर में राहुल गांधी ने प्रेस से बातचीत में कहा कि “हम केवल पीड़ित परिवार के लिए न्याय चाहते हैं। इस परिवार की बेटियों को घर से निकलने नहीं दिया जा रहा। एक लड़की को ऑपरेशन करवाना है लेकिन वह घर में कैद है। मैं मुख्यमंत्री से अपील करता हूं कि वे परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करें और उन्हें न्याय दिलाएं।”

रायबरेली हत्याकांड में 13 आरोपी जेल में

गौरतलब है कि रायबरेली के गदागंज थाना क्षेत्र के मखदूमपुर गांव में हरिओम वाल्मीकि की भीड़ ने चोर समझकर पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपियों में शिवप्रसाद अग्रहरि, लल्ली पासी, आशीष पासी, और सुरेश गुप्ता समेत अन्य लोग शामिल हैं।

यह पूरा मामला अब राजनीतिक रूप ले चुका है, जहां एक ओर राहुल गांधी न्याय की बात कर रहे हैं, वहीं भाजपा सरकार अपने राहत कार्यों और त्वरित कार्रवाई को लेकर अपनी स्थिति मजबूत दिखा रही है। आगामी दिनों में यह मुद्दा यूपी की सियासत में बड़ा विमर्श बन सकता है।

यह भी पढ़ें: CM योगी आदित्यनाथ का बिहार में चुनावी हमला, कहा- 'अब कोई बिहार को लालटेन युग में नहीं ले जा पाएगा, विकास ही पहचान बनेगा'

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

काशी-तमिल संगमम: अयोध्या में 250 अतिथियों का भव्य स्वागत, रामलला दर्शन से भावुक हुए मेहमान
योगी सरकार का बड़ा एक्शन: प्रदेशभर में अवैध कोडीन सिरप और नॉरकोटिक दवाओं पर सख्त अभियान