रजनीकांत तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। वो 18 अगस्त से 20 अगस्त तक यूपी में रहेंगे। शुक्रवार को वह स्पेशल विमान से लखनऊ पहुंचे। शनिवार उन्होंने यूपी के राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की है।
लखनऊ (उत्तर प्रदेश). सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' देश- दुनिया में धूम मचा रही है। बॉक्स ऑफिस पर मूवी जमकर कमाई कर रही है। रजनीकांत भी अपनी इस फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। इसी बीच वह उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे, जहां उन्होंने शनिवार को उत्तर प्रदेश के राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की। यह तस्वीरें उत्तर प्रदेश के राज्यपाल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट की गईं हैं।
सीएम योगी के साथ देखेंगे अपनी फिल्म जेलर
रजनीकांत ने लखनऊ में मीडिया से बात करते हुए बताया कि शाम को यूपी के सीएम योगी आदित्यानथ से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वह मुख्यमंत्री के साथ वह अपनी फिल्म 'जेलर' देखेंगे। वहीं जब पत्रकारों ने उनकी फिल्म जेलर की सफलता को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा सब ईश्वर की कृपा है। बता दें कि 72 साल के रजनीकांत फिल्मों के अलावा पॉलिटिक्स में भी पूरी तरह से सक्रिय हैं।
तीन दिन के दौरे पर हैं सुपरस्टार रजनीकांत
बता दें कि रजनीकांत तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। वो 18 अगस्त से 20 अगस्त तक यूपी में रहेंगे। शुक्रवार को वह स्पेशल विमान से लखनऊ पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि रजनीकांत अपने इस दौर के दौरान अयोध्या, मथुरा और काशी के मंदिरों में जा सकते हैं और पूजा अर्चना कर सकते हैं। इससे पहले रजनीकांतसाल 2021 में भी उत्तर प्रदेश आए थे, इस दौरान उन्होंने प्रदेश की कुछ लोकेशन पर अपनी फिल्म की शूटिंग भी की थी।
फिल्म जेलर ने 200 करोड़ से ज्यादा कमाए
रजनीकांत लगातार फिल्मों में लगातार अपनी एक्टिवनेस दिखा रहे हैं। हाल ही में 10 अगस्त को सिनेमाघरों में उनकी फिल्म जेलर रिलीज हुई है। जो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म ने सिर्फ तीन के अंदर 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर डाली। भारत में फिल्म का एक सप्ताह का कलेक्शन 235 करोड़ से ज्यादा हो गया है।