सीमा हैदर ने सचिन के लिए रखा हरियाली तीज का व्रत, माथे पर बिंदी-मांग में सिंदूर

Published : Aug 19, 2023, 04:49 PM ISTUpdated : Aug 19, 2023, 07:13 PM IST
seema haider celebrated and fasted on hariyali teej

सार

सीमा हैदर ने अपने पति सचिन मीणा के लिए हरियाली तीज का व्रत रखा। उसने विधि-विधान से पूजा कर पति की लंबी उम्र का भगवान से आशीवार्द भी मांगा। इस दौरन सीमा ने हरे रंग की साड़ी पहनी है तो माथे पर बिंदी और मांग में सिंदूर लगाया हुआ था।

ग्रेटर नोएडा (उत्तर प्रदेश). पाकिस्तान से अवैध तरीके से भारत आई सीमा हैदर लगातार किसी ना किसी वजह से चर्चा में बनी हुई है। आए दिन उसकी नई-नई तस्वीरें और वीडियोज सामने आ रहे हैं। वह पूरी तरह से भारतीय संस्कृति को अपना चुकी है। अब उसका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उसने हरे रंग की साड़ी पहनी हुई है और अपने पति सचिन मीणा के लिए हरियाली तीज का व्रत रखा है। साथ ही वीडियो के जरिए उसने देशवासियों को हरियाली तीज की शुभकामनाएं दी हैं।

माथे पर बिंदी और मांग में सिंदूर लगाए दिखी सीमा हैदर

सीमा हैदर ने कहा कि उसने अपने पति सचिन मीणा की लंबी आयु के लिए हरियाली तीज का व्रत रखा है। उसने कहा कि अब से मेरा परिवार यही है, मैं इस फैमिले के लिए ईश्वर से प्रार्थना करती हूं। वीडियो में देख सकते हैं कि सीमा भारतीय बहू की तरह नजर आ रही है। सीमा और सचिन ने एक साथ पूजा-अर्चना की। सीमा ने अपने पास में कई देवी-देवताओं की तस्वीर रखी हुई हुई है। साथ ही पूजा की थाली में आरती और फूल नजर आ रहे हैं।

सीमा ने कहा-मोदी और योगी से देश है खुशहाल

सीमा हैदर ने हरे रंग की साड़ी पहनी है तो माथे पर सुहाग की प्रतीक बिंदी और मांग में सिंदूर लगाया हुआ है। सीमा ने वीडियो में बोलने की शुरूआत सबसे पहले भगवान श्रीराम का नाम लेते हुए और 'हिंदुस्तान जिंदाबाद' कहते हुए की। साथ ही उसने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी और यूपी के सीएम योगी जी के राज्य में आज पूरा भारत खुशहाल है। विकास की नई गाथा लिख रहा है।

सीमा हैदर और सचिन मीणा की लव स्टोरी

बता दें क सीमा हैदर और सचिन मीणा को साल 2019 में ऑनलाइन गेम पबजी खेलते हुए प्यार हुआ है। दोनों में पहले दोस्ती हुई और धीरे-धीरे बाद मोहब्बत जा पहुंची। सीमा हैदर शादीशुदा है और चार बच्चों की मां है, लेकिन सचिन की खातिर उसने अपने पति और देश पाकिस्तान को छोड़ दिया। 10 मार्च 2023 में दोनों पहली बार नेपाल में मिले। इसके बाद उन्होंने साथ रहने का वादा किया। फिर 13 मई को सीमा दुबई और नेपाल होते हुए बीना वीजा के भारत आ गई। तभी से लेकर अभी तक सीमा लगातार चर्चा में बनी हुई है, वो साथ में अपने चार बच्चों को भी लेकर आई है। उसके खिलाफ भारतीय सुरक्षा एजेंसिया जांच कर रही हैं, कहीं सीमा आईएसआई की एजेंट तो नहीं।

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए