जेल से बाहर आईं मुख्तार अंसारी की बहू और विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी, 160 दिन काटी सजा

Published : Aug 18, 2023, 12:28 PM IST
abbas ansari wife nikhat bano

सार

 चित्रकूट जेल में 160 दिन से सजा काट चुकी जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी की बहू और विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत बानो जेल से रिहा हो गईं। गुरुवार देर रात लगभग 10:30 पर जेल से बाहर आई। 

चित्रकूट. उत्तर प्रदेश की जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी की बहू और विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत बानो जेल से रिहा हो गईं। वह पिछले 160 दिन से चित्रकूट जेल में बंद सजा काट रही थीं। गुरुवार देर रात लगभग 10:30 पर जेल से बाहर आई। निकहत को लेने के लिए परिवार आया था।

10 फरवरी को चित्रकूट जिला जेल हुईं गिरफ्तार

दरअसल, निकहत पर आरोप है कि वो गैर कानूनी तरीके से जेल में बंद अपने विधायक अब्बास अंसारी पति से मुलाकात करने जाती थीं। बार-बार प्रशासन को नियमों का उल्लंघन कर रही थीं। नियमों को अनदेखी करने की सूचना मिलने पर प्रशासन ने इसी साल 10 फरवरी को चित्रकूट जिला जेल में छापेमारी की थी। इस दौरान निकहत को पास कई मोबाइल फोन और विदेशी मुद्रा समेत अन्य सामग्री मिली। जिसके बाद पुलिस ने निकहत को गिरफ्तार कर लिया गया।

इस केस में जेल पहुंची थीं निकहत

निकहत पर आरोप है कि वह अपने पति अब्बास अंसारी से मिलने के दौरान जेल अधिकारियों और कर्मचारियों को पति के लिए जेल में सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रलोभन देती थीं। जब जेल के कर्मचारियों ने इसका विरोध किया तो वह उनको धमकाती थीं। इतना ही नहीं बानों पर पति के केस में गवाहों को धमकाने का भी आरोप है।

सुप्रीम कोर्ट ने जमानत देते हुए निकहत बानो को दिया निर्देश

सुप्रीम कोर्ट ने 11 अगस्त को निकहत को जमानत दी थी। अदालत ने यह कहते हुए राहत दी कि याचिकाकर्ता एक महिला है और एक साल के बच्चे की मां है, इसलिए उन्हें रिहा किया जाता है। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने निकहत बानो को निर्देश दिया कि उन पर लगाई गई जमानत शर्तों का उल्लंघन ना करें। बता दें कि निकहत के वकील ने लखनऊ अदालत के बाद इलाहाबाद हाई कोर्ट में अपील की। लेकिन उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी। इसके बाद वकील ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

एक्सप्रेस-वे टोल पर CCTV से बनते थे ब्लैकमेल के वीडियो! महिलाओं से ऐसे करते थे वसूली!
खजुराहो में 4 कर्मारियों की रिसॉर्ट में खाना खाने के मौत, सरकार तक मचा हड़कंप