यूपी के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह आवारा पशुओं के बीच गए फंस, 40 मिनट तक फूले रहे अधिकारियों के हाथ-पांव

Published : Aug 18, 2023, 12:08 AM ISTUpdated : Aug 18, 2023, 12:11 AM IST
UP Minister Dharampal Singh

सार

लोगों ने आवारा पशुओं को सड़क पर हांक कर पशुपालन मंत्री और उनके प्रमुख सचिव का काफी देर तक काफिला रोके रखा। काफी मान-मनौव्वल और आश्वासन के बाद रास्ता खाली हुआ तो मंत्री का काफिला आगे बढ़ सका।

UP Minister Dharmpal Singh convoy: आवारा पशुओं से पश्चिमी यूपी के कई जिले परेशान हैं। बीते विधानसभा चुनाव में भी आवारा पशु चुनावी मुद्दा रहा। गुरुवार को आवारा पशुओं की वजह से मंत्री धर्मपाल सिंह को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा। आलम यह कि अधिकारियों और पुलिस के चौक-चौबंद व्यवस्था के बाद भी लोगों ने आवारा पशुओं को सड़क पर हांक कर पशुपालन मंत्री और उनके प्रमुख सचिव का काफी देर तक काफिला रोके रखा। काफी मान-मनौव्वल और आश्वासन के बाद रास्ता खाली हुआ तो मंत्री का काफिला आगे बढ़ सका। यह घटना आंवला विधानसभा क्षेत्र के सिरौली की है।

यूपी सरकार में पशुपालन मंत्री धर्मपाल सिंह, आंवला विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। धर्मपाल सिंह गुरुवार को अपने अतिरिक्त प्रमुख सचिव डॉ.रजनीश दुबे के साथ आंवला तहसील में पशु पॉलिक्लिनिक का भूमिपूजन करने जा रहे थे। पॉलिक्लिनिक आंवला तहसील के गुड़गांव में 9.14 करोड़ की लागत से बनना है।

अधिकारियों ने कर रखी थी चाक चौबंद व्यवस्था लेकिन...

दरअसल, क्षेत्र में आवारा पशुओं से लोग काफी परेशान रहते हैं। बीते विधानसभा चुनाव में भी आवारा पशु चुनावी मुद्दा था। मंत्री जी के काफिले के आने-जाने में कोई दिक्कत न हो इसलिए जिला प्रशासन ने पहले से ही लेखपाल, सफाईकर्मचारी व अन्य कर्मचारियों को आवारा पशुओं को रास्ता पर आने से रोकने की ड्यूटी लगा दी थी। साथ ही पूरे रूट की सफाई कराई गई थी। उधर, गांववालों को जब मंत्री के काफिले के उधर से गुजरने की भनक लगी तो वह पहले से ही तैयार हो गए। जैसे ही मंत्री का काफिला सायरन बजाता उधर की ओर बढ़ा, गांववालों ने पिपरिया उपराला गांव के पास सड़क पर आवारा पशुओं को हांक दिया। काफी संख्या में आवारा पशुओं के सड़क पर आ जाने से मंत्री का काफिला फंस गया। गांववाले गुस्से में सड़क पर आ गए। उधर, मंत्री का काफिला फंसते देख अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए।

मंत्री के आश्वासन के बाद काफिला आगे बढ़ सका

गांववालों का गुस्सा देख मंत्री धर्मपाल सिंह समझ गए। उन्होंने गांववालों को आवारा पशुओं से निजात दिलाने के लिए आश्वासन दिया। मंत्री के आश्वासन मिलने के बाद गांव वाले माने और उन्होंने 40 मिनट तक रूके काफिले को जाने दिया। एसडीएम ने बताया कि मंत्री धर्मपाल सिंह ने ग्रामीणों को समझाया और उन्हें आश्वासन दिया कि क्षेत्र में ग्राम सभा की भूमि की पहचान करके जल्द ही एक गौशाला स्थापित की जाएगी।

यह भी पढ़ें:

यूपी कांग्रेस के नए अध्यक्ष बनाए गए पूर्व विधायक अजय राय, बनारस में पीएम मोदी के खिलाफ लड़ चुके हैं चुनाव

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

4 साल इंतजार के बाद पैदा हुए बच्चे की 23वें दिन नींद में मौत, पैरेंट्स को अलर्ट करने वाली खबर!
ये हैं भदोही की रेखा : कभी सिलाई करती थीं, अब बना रहीं डिटर्जेंट पाउडर