वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के पास बड़ा हादसा: ढह गई 3 मंजिला इमारत, 5 लोगों की मौत

Published : Aug 15, 2023, 07:18 PM ISTUpdated : Aug 15, 2023, 07:35 PM IST
mathura building collapses death of many people in near banke bihari temple in vrindavan

सार

उत्तर प्रदेश के मथुरा में बांके बिहारी मंदिर के पास मंगलवार शाम बड़ा हादसा हो गया। बताया जाता है कि तेज बारिश के चलते एक तीन मंजिला इमारत गिरने से करीब 12 लोग मलबे में दब गए। इनमें से पांच की मौत हो गई। 

मथुरा. उत्तर प्रदेश के मथुरा से बड़े हादसे की खबर सामने आई है। जहां बांके बिहारी मंदिर के पास बने एक तीन मंजिला मकान  भरभराकर गिर गया। जिसके चलते मलबे में10 से 12 लोग नीचे दब गए। बताया जाता है कि इस घटना में 5 श्रद्धालुओं की मौत हुई है। वहीं कुछ के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। मिट्टी में दबे लोगों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों पहुंचे और कड़ी मेहनत के बाद मलवा हटाकर लोगों को निकाला गया।

जानिए किस वजह से बांके बिहारी मंदिर के पास बना मकान गिरा

दरअसल, यह दर्दनाक हादसा वृंदावन के बांके बिहारी और स्नेह बिहारी मंदिर से मजह 200 मीटर दूर हुआ है। कोतवाली क्षेत्र में भगवाला पार्किंग के सामने दूसयात मोहल्ला में बनी पुरानी बिल्डिंग अचानक से धराशायी हो गई। मकान जर्जर हालत में था। इस मकान पर बंदरों का डेरा रहता था। बारिश की वजह से मकान की दीवारों में सीलन आ चुकी थी। मंगलवार शाम में अचानक से मकान का छज्जा गिर गया और नीचे मंदिर दर्शन करने जा रहे श्रद्धालु मलबे के नीचे बद गए। घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। तत्काल पुलिस प्रशासन मौके पर आया और रेस्क्यू शुरू किया गया।

हादसे में मरने वालों की हुई पहचान

बता दें कि मौके पर पहुंचकर डीएम और एसएसपी पहुंचे और हादसे की जानकारी ली। लोगों को हादसे वाली जगह से हटाया जा रहा है। वहीं जो लोग अभी तक निकाले जा चुके हैं उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस-प्रशासन ने भी मरने वालों की पुष्टी कर दी है। मृतकों में गीता कश्यप निवासी कानपुर, अरविंद कुमार निवासी कानपुर नगर, रश्मि गुप्ता निवासी कानपुर, अंजू मुगयी निवासी वृंदावन और एक अज्ञात शामिल है। वहीं मकान का हिस्सा गिरने से नीचे खड़े कुछ वाहन भी छतिग्रस्त हुए हैं।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की नीतियों से MSME को नई उड़ान, UP बनेगा 1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था का केंद्र
योगी सरकार की आबकारी नीति से एथेनॉल उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, निवेश में आई तेजी