वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के पास बड़ा हादसा: ढह गई 3 मंजिला इमारत, 5 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के मथुरा में बांके बिहारी मंदिर के पास मंगलवार शाम बड़ा हादसा हो गया। बताया जाता है कि तेज बारिश के चलते एक तीन मंजिला इमारत गिरने से करीब 12 लोग मलबे में दब गए। इनमें से पांच की मौत हो गई।

 

मथुरा. उत्तर प्रदेश के मथुरा से बड़े हादसे की खबर सामने आई है। जहां बांके बिहारी मंदिर के पास बने एक तीन मंजिला मकान  भरभराकर गिर गया। जिसके चलते मलबे में10 से 12 लोग नीचे दब गए। बताया जाता है कि इस घटना में 5 श्रद्धालुओं की मौत हुई है। वहीं कुछ के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। मिट्टी में दबे लोगों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों पहुंचे और कड़ी मेहनत के बाद मलवा हटाकर लोगों को निकाला गया।

जानिए किस वजह से बांके बिहारी मंदिर के पास बना मकान गिरा

Latest Videos

दरअसल, यह दर्दनाक हादसा वृंदावन के बांके बिहारी और स्नेह बिहारी मंदिर से मजह 200 मीटर दूर हुआ है। कोतवाली क्षेत्र में भगवाला पार्किंग के सामने दूसयात मोहल्ला में बनी पुरानी बिल्डिंग अचानक से धराशायी हो गई। मकान जर्जर हालत में था। इस मकान पर बंदरों का डेरा रहता था। बारिश की वजह से मकान की दीवारों में सीलन आ चुकी थी। मंगलवार शाम में अचानक से मकान का छज्जा गिर गया और नीचे मंदिर दर्शन करने जा रहे श्रद्धालु मलबे के नीचे बद गए। घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। तत्काल पुलिस प्रशासन मौके पर आया और रेस्क्यू शुरू किया गया।

हादसे में मरने वालों की हुई पहचान

बता दें कि मौके पर पहुंचकर डीएम और एसएसपी पहुंचे और हादसे की जानकारी ली। लोगों को हादसे वाली जगह से हटाया जा रहा है। वहीं जो लोग अभी तक निकाले जा चुके हैं उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस-प्रशासन ने भी मरने वालों की पुष्टी कर दी है। मृतकों में गीता कश्यप निवासी कानपुर, अरविंद कुमार निवासी कानपुर नगर, रश्मि गुप्ता निवासी कानपुर, अंजू मुगयी निवासी वृंदावन और एक अज्ञात शामिल है। वहीं मकान का हिस्सा गिरने से नीचे खड़े कुछ वाहन भी छतिग्रस्त हुए हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज