भारत 15 अगस्त 2023 को अपनी आजादी की 77वीं वर्षगांठ मना रहा है। इसी बीच पाकिस्तान से आई सीमा हैदर के चार बच्चों ने भी स्वतंत्रता दिवस पर आजादी का जश्न मनाया। चारों बच्चों ने हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता के जयकारे के नारे लगाए।
बरेली (उत्तर प्रदेश). कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक 15 अगस्त को आजादी का जश्न धूमधाम से मनाया जा रहा है। बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक ने अपने-अपने घर पर तिरंगा पहराया। इसी बीच पाकिस्तान से आई सीमा हैदर के चार बच्चों ने भी स्वतंत्रता दिवस का महोत्सव मनाया। चारों बच्चों ने हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता के जयकारे के नारे लगाए। इतना नहीं राष्ट्र गान भी गाया।
डीपीएस स्कूल में आजादी के जश्न में शामिल हुए सीमा के बच्चे
दरअसल, ग्रेटर नोएडा से सटे रबूपुरा के डीपीएस स्कूल में 15 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित था। जिसमें सीमा हैदर के चार बच्चों ने भी हिस्सा लिया। चारों बच्चों ने ना सिर्फ तिरंगा हाथ में पकड़ रखा था, बल्कि पूरे कपड़े और टोपी तक तिरंगा रंग के पहन रखे थे। उनकी देशभक्ति देखकर कोई नहीं कह सकता था कि ये चारों बच्चे पाकिस्तान के हैं।
सीमा हैदर ने लगाए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे
बता दें कि बच्चों के अलावा मां सीमा हैदर का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें वह भी आजादी का जश्न मनाती हुई देखा जा रही है सीमा ने रविवार को हर घर तिरंगा अभियान में हिस्सा लिया। इस दौरान सीमा ने अपने माथे जय माता दी की चुनरी और हाथ में तिरंगा झंडा थाम रखा था। भारत के जश्न में सीमा इस कदूर डूब गई कि उसने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।
क्या इसी स्कूल में पढ़ेंगे सीमा हैदर के बच्चे
सीमा हैदर के ससुर यानि सचिन के पिता नेत्रपाल ने इन चारों बच्ची की पढ़ाई के लिए स्कूल प्रबंधन से गुजारिश की। वहीं स्कूल प्रबंधन के अधिकारियों ने कहा कि अगर सीमा हैदर को पूरे मामले में पुलिस से क्लीन चिट दे देती है तो वह चारों बच्चों के लिए स्कूल में एडमिशन दे देंगे। साथ ही पढ़ाई में जो भी मदद होगी वह करेंगे। फिलहाल सीमा को लेकर यूपी की एसआईटी और पुलिस जांच कर रही है। सीमा अपने बच्चों के साथ सचिन मीणा के घर ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में रह रही है।