मुजफ्फरनगर में चल रही महापंचायत में जमकर गरजे राकेश टिकैत, कहा- मिलिट्री बुलाने पर भी नहीं लगने देंगे मीटर

Published : Feb 10, 2023, 05:48 PM IST
Muzaffarnagar

सार

यूपी के मुजफ्फरनगर में शुक्रवार को भाकियू की महापंचायत चल रही है। इस दौरान राकेश टिकैत ने सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि चाहे पीएसी बुला लो या मिलिट्री बुलाओ, लेकिन मीटर नहीं लगेगा।

मुजफ्फरनगर: यूपी के मुजफ्फरनगर में शुक्रवार को राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में भाकियू की महापंचायत चल रही है। बता दें कि इस दौरान गन्ना मूल्य, बकाया भुगतान, आवारा पशु, बिजली की दरें और किसानों के उत्पीड़न समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की जा रही है। वहीं मौके पर किसानों के बीच एसएसपी संजीव सुमन और एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह भी पहुंचे हैं। भाकियू नेताओं से मंच पर अधिकारियों की बातचीत जारी है। हरियाणा से आए किसान नेता जोगिंदर सिंह के अनुसार, पूरे देश के किसानों द्वारा 20 मार्च को महापंचायत की जाएगी। भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल सिंह ने बताया कि नलकूपों पर मीटर नहीं लगने देंगे।

6 साल पहले सरकार ने कही थी ये बात

वहीं हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष रतन मान ने कहा कि खेती छोड़ो आंदोलन चलाना होगा। साथ संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य जगतार बाजवा ने कहा कि सभी को मोर्चे पर मजबूती से डटना होगा और किसान शक्ति को एकजुट करना होगा। इसके अलावा भाकियू के राष्ट्रीय महासचिव युद्धवीर सिंह भी मंच से खूब गरजे। उन्होंने कहा कि सरकार के एजेंडे में किसान नहीं है और किसनों की आय पर भी बजट में कोई चर्चा नहीं की गई। उन्होंने कहा कि सरकार ने 6 साल पहले किसानों की आय को दोगुना करने का वादा किया था। लेकिन किसानों की आय बढ़ने की जगह घट गई। सरकार ने 2047 तक झुनझुना देकर देश को विश्वगुरु बनाने की बात कर रही है।

देश की आर्थिक स्थित ठीक नहीं- युद्धवीर सिंह

इसके अलावा सरकार खेती पर निवेश कर करने के साथ ही एमएसपी नहीं, कर्जा देने की बात कर रही है। युद्धवीर सिंह ने कहा कि खेती के लिए लोन अडानी के जरिए दिया जाएगा। उन्होंने किसानों को चेताया और कहा कि सरकार जमीन कुर्क करने की तैयारी में जुटी है। यदि सरकार 85 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दे रही है तो इसका मतलब साफ है कि देश की आर्थिक स्थित ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि पूरे देश का किसान 20 मार्च को एक साथ दिल्ली जाएगा। बता दें कि भाकियू के प्रवक्ता राकेश टिकैत भी सरकार सरकार पर जमकर हमलावर हुए। उन्होंने कहा कि पीएसी नहीं मिलिट्री भी बुलाओ तो भी मीटर नहीं लगेगा।

राकेश टिकैत ने सरकार पर साधा निशाना

राकेश टिकैत ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सरकार अपने मीटर की सुरक्षा करें। बड़ी-बड़ी कंपनियों को बिजली बेची जा रही है। वहीं गरीबों का शोषण किया जा रही है। राकेश टिकैत ने एलान करते हुए कहा कि पूरे देश में 26 जनवरी 2024 को ट्रैक्टर परेड की जाएगी। किसान संगठन किसी एक पार्टी के खिलाफ नहीं है बल्कि जहां किसानों के खिलाफ सरकार ने फैसला किया तो हम भी वहीं जाएंगे। राकेश ने कहा कि वह 20 साल की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जो किसान अपनी इच्छा से मीटर लगवाना चाहता है वह लगवा सकता है। इस दौरान रालोद विधायक प्रसन्न चौधरी और अशरफ अली भी मौके पर मौजूद रहे।

वाराणसी पहुंची अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन, अपलक निहारती रहीं घाट, गंगा आरती में हुईं शामिल

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ