मेरठ: महिला को भारी पड़ा गोकशी का विरोध, चेहरे पर गोवंश के अवशेष डालकर दबंगों ने छोड़ दिए कुत्ते

यूपी के मेरठ में गोकशी का विरोध करना महिला को भारी पड़ गया। यहां दबंगों ने महिला के चेहरे पर गोवंश के अवशेष डालकर कुत्तों को छोड़ दिया। इसके बाद महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई।

Contributor Asianet | Published : Feb 10, 2023 10:21 AM IST / Updated: Feb 10 2023, 03:52 PM IST

मेरठ: जनपद में गोकशी का विरोध करना एक मूकबधिर महिला को भारी पड़ गया। लिसाड़ी गेट में कांच का पुल कमेला रोड स्थित कब्रिस्तान में गोकशी का विरोध करने पर मूकबधिर महिला के ऊपर गोवंश के अवशेष डालकर कुत्ते छोड़ दिए गए। इसके बाद कुत्तों ने महिला का चेहरा बुरी तरह से नोंच डाला। महिला को लहूलुहान हालत में देखने के बाद आसपास के लोगों ने बचाया। इसके बाद परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया। मामले को लेकर महिला के परिजनों ने पुलिस से शिकायत की है। वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

मूकबधिर के साथ की गई अमानवीयता

Latest Videos

आपको बता दें कि कोतवाली के शाहनत्थन की रहने वाली आरशी पुत्र इजहार अहमद ने एसएसपी से शिकायत की है। शिकायत में बताया गया कि लिसाड़ी गेट के कांच का पुल कमेला रोड पर खिरनी वाला नाम का कब्रिस्तान है। इसका वक्फ संख्या 7ए है। इजहार अहमद जो की सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के मुतवल्ली भी है वह इस वक्फ संपत्ति की देखभाल करते हैं। आरशी के चाचा फरहान जो की हिस्ट्रीशीटर भी है वह रिहान के साथ कब्रिस्तान में रहते हैं। रिहान के साथ में मूकबधिर बुआ शाइस्ता भी वहां पर रहती है। शाइस्ता भले ही बोल नहीं पाती लेकिन फरहान को इशारों से ही गैरकानूनी काम करने से रोकती हैं।

पुलिस मामले की जांच में जुटी, जल्द गिरफ्तार होंगे आरोपी

शिकायत में आरोप लगाया गया कि 4 फरवरी को फरहान, फरमान, दानिश, सादिक ने खिरनी वाला कब्रिस्तान में गोकशी की। शाइस्ता के द्वारा इसका विरोध भी किया गया। इसके बाद उन लोगों ने शाइस्ता पर गोवंश के अवशेष डालकर कुत्ते छोड़ दिए। कुत्तों ने 5 मिनट तक लगातार शाइस्ता को नोंचकर जख्मी कर दिया। इस घटना को देख रहे आसपास के लोगों ने कुत्तों को भगाया और घायल शाइस्ता को अस्पताल में भर्ती करवाया। जिसके बाद महिला की भतीजी ने एसएसपी के पास पहुंचकर मामले की शिकायत की। घटना को लेकर लिसाड़ीगेट थाने में आरोपितों के खिलाफ केस भी दर्ज करवाया गया है। मामले में सीओ अमित राय के द्वारा जानकारी दी गई कि पीड़िता की भतीजी की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। महिला का चेहरे पर गंभीर चोट है। छानबीन में पता लगा कि कब्रिस्तान की जमीन को लेकर आपस में भाइयों का विवाद भी चल रहा था। घटना के बाद पुलिस आरोपितों को पकड़कर जेल भेजेगी।

आगरा: पिता-पुत्र ने बेरहमी से पीट-पीटकर कुत्ते को उतारा मौत के घाट, गली में खड़े लोग बनाते रहे वीडियो

Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
ईरान की कमर तोड़ देगा इजराइल का एक खतरनाक प्लान, कर देगा दाने-दाने का मोहताज । Iran । Israel